ओडिशा में दो ट्रेनें बेपटरी 50 की मौत,350 घायल

 ओडिशा में दो ट्रेनें बेपटरी 50 की मौत,350 घायल

बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु हावड़ा पटरी से उतरी

बालासोर में शुक्रवार को हादसे के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के चार डिब्बे पलट गए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया




लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार शाम शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन की ओडिशा के बालासोर में हुई दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने रेल दुर्घटना को अत्यंत ही दुखद और हृदय विदारक बताया है। सीएम योगी ने अपने ट्विटर हैंडल पर दुर्घटना को लेकर शोक प्रकट करते हुए कहा है कि ‘उड़ीसा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।’

नई दिल्ली।  ओडिशा के बालासोर जिले के बहनगा बाज़ार स्टेशन पर शुक्रवार शाम 12841 अप चेन्नई शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस तथा 12864 बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक के बाद एक पटरी से उतर गईं। इस दुर्घटना में कम से कम 350 लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं, 50 लोगों की जान हादसे में चली गई। रेल मंत्रालय ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को दो-दो लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की है।

हादसे से प्रभावित लोगों को सहायता दें मोदी


ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा, ओडिशा में ट्रेन हादसे की घटना से व्यथित हूं। घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पीएम ने रेल मंत्री से बात की और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता करने को कहा।

रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने बताया है कि यह हादसा शाम सात बजकर करीब 20 मिनट पर बाहानगा बाजार स्टेशन पर हुआ। कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के नजदीक शालीमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल जा रही थी। 12841 अप शालीमार एक्सप्रेस शाम करीब सात बजे पटरी से उतर गई। इसके चंद मिनट बाद ही 12864 अप बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट आयी और पटरी से उतरे डिब्बों से टकरा वह भी बेपटरी हो गई। इससे अप एवं डाउन दोनों मार्गों पर यातायात अवरुद्ध हो गया।

ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त सत्यव्रत साहू ने बताया है कि दुर्घटना के बाद राहत एवं बचाव के लिए एनडीआरएफ की 22 सदस्यों की एक टीम और कटक जंक्शन से 32 सदस्यों की एक अन्य टीम दुर्घटनास्थल पर भेजी गई है। एनडीआरएफ की तीन टीमें मौके पर भेजी गईं।

Post a Comment

Previous Post Next Post