दो बसों की आपसी भिड़ंत 30 घायल कई गंभीर..

दो बसों की आपसी भिड़ंत, 30 घायल कई गंभीर

आजमगढ़।  जिले के जीयनपुर क्षेत्र में बनकट चौकी के पास रोडवेज बस एवं निजी बस में आमने-सामने टक्कर हुई, जिसमें लगभग 30 लोग घायल हुए हैं। सभी घायल व्यक्तियों को तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से मंडलीय चिकित्सालय आजमगढ़ में रेफर किया गया है।






जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक  अनुराग आर्य द्वारा मौके पर पहुंचकर मंडलीय चिकित्सालय में घायलों के चल रहे इलाज का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि 2-3 लोग सीरियस हैं, उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। उन्होने कहा कि सर्वप्रथम घायल व्यक्तियों का इलाज कराया जा रहा है, इसके उपरांत सभी अनुमन्य सहायता प्रदान की जाएगी। जिला अस्पताल में जो भी चिकित्सक एवं स्पेशलिस्ट हैं, उन्हें पहले ही अलर्ट कर दिया गया था, जिससे सभी चिकित्सक पूरी तरह से मुस्तैद हैं। मेडिकल कॉलेज को भी अलर्ट कर दिया गया है, वह भी तैयार है। उन्होंने कहा कि जो भी मेडिकल सपोर्ट की आवश्यकता ह, उसे दिया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने समस्त चिकित्सकों को घायलों का तत्काल सही ढंग से इलाज करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post