ग्रापए ने पत्रकार हरिशंकर त्रिपाठी के परिजनों को दी ₹42 हजार की सहायता
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बस्ती की शानदार पहल
बस्ती। अमर उजाला पत्रकार स्वर्गीय हरिशंकर त्रिपाठी का पिछले वर्ष निधन हो गया था। कुछ दिन बाद उनकी पत्नी का भी निधन हो गया। उनके पास अल्पायु के 3 बच्चें हैँ। स्वर्गीय श्री त्रिपाठी के ना रहने पर उनके नाबालिक बच्चों की चिंता ग्रामीण पत्रकार एसोशियेशन ने किया है।
आज स्वर्गीय हरिशंकर तिवारी के बच्चों को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तरफ से 42 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई। संगठन के निर्देश पर हर्रैया इकाई के महामंत्री अनिल पांडेय के नेतृत्व पत्रकार साथियों ने स्वर्गीय त्रिपाठी जी के आवास पर जाकर धनराशि एफड़ी (
यूपी बैंक आफ बदौड़ा, चिलमा) के रूप में उपलब्ध कराई। सूच्य है कि हरिशंकर तिवारी की पत्नी का निधन पहले ही हो चुका था और कुछ ही महीने में उनकी भी मृत्यु हो गई। मातृ एवं पितृ छाया से वंचित नाबालिग बच्चो की परवरिश दादी एवं ननिहाल के सहयोग से हो रहा है। इस अवसर पर संगठन के अनिल पांडेय, सुदामा पांडेय, तहसील उपाध्यक्ष आनंद शुक्ला संगठन मंत्री संतोष पाण्डेय सोनू संगठन के विशेष आमंत्रित सदस्य विनय पाठक
तहसील संरक्षक एस एन द्विवेदी के साथ स्वर्गीय तिवारी के तीनो बच्चे, मां एवं छोटे भाई उपस्थित रहे।