शिक्षा और अनुशासन सिक्के के दो पहलू : डॉ ए आर खान..

 शिक्षा और अनुशासन सिक्के के दो पहलू : डॉ ए आर खान..

बस्ती। रेलवे स्टेशन रोड बस्ती स्थित सनराइज स्कूल के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का दूसरा दिन रहा। यह कार्यक्रम 3 दिनों में विभाजित है जिसमें प्रथम दिन 27 मार्च को प्री प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों के द्वारा वर्ष भर की उपलब्धियों को रिजल्ट डिस्ट्रीब्यूशन एवं अवार्ड सेरेमनी के रूप में मनाया गया। आज दिनांक 28 मार्च 2023 को प्राइमरी अर्थात कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के बच्चों के द्वारा वर्षभर किए गए क्रियाकलापों एवं उपलब्धियों के नतीजों का दिन रहा। 

प्राइमरी कक्षाओं की कोऑर्डिनेटर प्रतिमा मिश्रा जी के द्वारा वर्ष भर के कार्यक्रमों का विस्तार से उल्लेख किया गया। साथ ही साथ विद्यालय प्रबंधन का हार्दिक स्वागत करते हुए सभी बच्चों को आने वाले वर्ष के लिए शुभकामनाएं दी गई। 

 आज विद्यालय हॉल का माहौल देखने लायक ही था ऐसा लग रहा था कि अचीवर्स की एक अच्छी खासी भीड़ जमा हो। सभी बच्चे जो अचीवर्स थे कक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रैंक प्राप्त किये हैँ उनके अंदर काफी हर्षोल्लास और खुशी का माहौल बना रहा और जो बच्चे कुछ अंकों से कम रह गए। उनके अंदर भी काफी उत्साह देखने को मिला और उनसे हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि हम भी कोशिश करके अगले वर्ष कक्षा में थोड़े से अंको को और प्राप्त करके रैंक लाएंगे। 

बच्चों को साथ हि साथ अभिभावकों को भी रिस्पांसिबल गार्जियन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कुछ अभिभावकों से हुई खास बातचीत में उन्होंने बताया कि इस विद्यालय में साल भर बच्चों के साथ लगन के साथ शिक्षक लगे रहते हैं। जिसका नतीजा है कि यहां ज्यादातर बच्चे कचीवर्स हैं जो शिक्षा के अलावा भी बाकी क्षेत्रों में भी अच्छा करता हुआ दिख रहे हैं। सनराइज स्कूल में शिक्षा से ज्यादा अनुशासन पर ध्यान दिया जाता है। अभिभावक समाज की कुरीतियों को ध्यान में रखते हुए तथा विद्यालय की शासन प्रशासन व्यवस्था के मद्देनजर विद्यालय में अपने पाल्य का प्रवेश कराते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post