बड़े ही धूमधाम से निकला भगवान राम की झाकी

 बड़े ही धूमधाम से निकला भगवान राम की झाकी


नगर बाजार/ बस्ती।  बड़े ही धूमधाम से निकला भगवान राम की झाकी चैत राम नवमी मे हर वर्ष श्री राज कोट राम मंदिर मे भगवान का जन्म होने के उपरांत श्री राज कोट चौराहे से भगवान राम की झाकी नगर बाजार मुख्य बाजार होते हुए मेन रोड पेट्रोल पम्प से घूम कर सीधे सड़क स्थित दुर्गा मंदिर पर पहुंचा,वहा लोगो ने जलपान किया।फिर वहा से बस्ती कम्पनी बाग के लिए रवाना हुआ। जुलुस के साथ पूर्व मंडल अध्यक्ष भा,जा,पा, बहादुरपुर, विजय भान सिंह, प्रदीप सिंह, उर्फ़ मोछू, राम भजन दुबे, विनोद कुमारगुप्ता, विनोद कुमार सोनकर, सुनील कुमार श्रीवास्तव, आकाश गुप्ता, रमेश चंद्र कन्नौजिया अनिल कुमार श्रीवास्तव, सहित सैकड़ो की संख्या मे कार्यकर्ता साथ मे।चल रहे थे।सुरक्षा की दृष्टि को से नगर थाने मे तैनात उपनिरीक्षक संतोष कुमार यादव अपने स्टाप के साथ मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post