पुरस्कार वितरण के साथ सांसद खेल महाकुम्भ सम्पन्न

 पुरस्कार वितरण के साथ सांसद खेल महाकुम्भ सम्पन्न

अरूण कुमार 

विजेता टीम व खिलाड़ी जिला स्तर की प्रतियोगिता में होंगे शामिल

बस्ती। शुक्रवार को सांसद खेल महाकुम्भ के अन्तिम दिन हर्रैया विकासखण्ड के बीआरसी मैदान पर खेल का शुभारम्भ खण्ड विकास अधिकारी हर्रैया आलोक दत्त उपाध्याय के द्वारा वालीबाल खेल के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। इसके साथ ही क्रिकेट, कबड्डी व खो-खो का फाइनल मुकाबला खेला गया। इसके बाद पुलिस महानिरीक्षक, एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी के द्वारा विजेता खिलाड़ियों के पुरस्कार वितरण के पश्चात प्रतियोगिता का समापन हुआ।

 शुक्रवार को सम्पन्न हुए फाइनल मुकाबलों में कबड्डी बालिका वर्ग में डीआरसी हसीनबाद और बालक वर्ग में गोभिया वालीबाल में शम्भूपूर क्रिकेट में त्रिलोकपुर खो-खो बालक वर्ग में जेआरसी इण्टर कॉलेज और बालिका वर्ग में जेआरसी इण्टर कॉलेज ने जीत दर्ज की। खेल के आयोजक वरुण सिंह व खेल प्रभारी आशीष कुमार शुक्ल ने बताया कि दौड़ में 100, 200, 400, 800, 1500 व 3000 मीटर में बालक-बालिका तथा जूनियर व सीनियर वर्ग में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया है। जबकि कबड्डी, खो-खो, वालीबाल व क्रिकेट में विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया है। जो टीमें और विजेता खिलाड़ी यहाँ से विजयी हुए हैं वे जनपद स्तर पर होने वाले सांसद खेल महाकुम्भ में प्रतिभाग करेंगे।

  इस दौरान राम सिंगार ओझा, गिरिजेश सिंह, विवेक कान्त पाण्डेय, हरिओम द्विवेदी, चुर्की बाबा, अविनाश श्रीवास्तव, योगेश सिंह, अखिलेश सिंह, देवेन्द्र शुक्ल, अमरचन्द वर्मा, मानिकराम वर्मा, एकता सिंह, मधु सिंह, स्वर्णिमा सिंह, रूपम श्रीवास्तवा, वन्दना सिंह, पूजा तोमर, भारती शुक्ला, निधि सिंह, प्रियंका सिंह, ममता त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post