सांसद हरीश द्विवेदी ने संासद खेल महाकुंभ के विजेताओं को पुरस्कृत कर बढाया हौसला
ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मिला अवसर- अभिनव उपाध्याय
बस्ती। सांसद हरीश द्विवेदी ने शुक्रवार को रामनगर विकास खण्ड परिसर में आयोजित संासद खेल महाकुंभ के विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढाया। कहा कि उनका उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लक्ष्य के अनुरूप ग्रामीण अंचलों के प्रतिभावान खिलाड़ियों और मेधावी छात्र छात्राओं को अवसर प्रदान करना है जिससे बस्ती के खिलाडी, राज्य और राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओें में हिस्सा लेकर जनपद और देश का गौरव बढाये।
इस अवसर पर रामनगर विकास खण्ड से दौड़ में 746 खिलाडी वॉलीबॉल में 8 टीमें , क्रिकेट में 43 टीमों के विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढाया गया। सांसद खेल महाकुंभ को सफल बनाने में ब्लाक प्रमुख यशकांत सिंह, ब्लॉक खेल प्रभारी अभिनव उपाध्याय, ब्लॉक संयोजक अनूप शुक्ला, सहसंयोजक आकाश श्रीवास्तव सहित पूरे संचालन समिति ने योगदान दिया।
खेल प्रभारी अभिनव उपाध्याय ने कहा इस खेल महाकुंभ के कार्यक्रम से सभी युवाओं को बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला है।रामनगर में अद्भुत प्रतिभा के धनी मेधावी छात्र छात्राएं एवं ऊर्जावान खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रामनगर ब्लॉक में सर्वाधिक संख्या में छात्र-छात्राएं चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता में और खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया।
सांसद खेल महाकुंभ को सम्पन्न कराने में बंटू तिवारी, अनंत सिंह, सौम्या सिंह, जूनियर अभियंता स्वास्थ विभाग से डाक्टर कलीम, डाक्टर पल्ल्वी चौधरी, अनुज प्रताप सिंह विवेक यादव रेनू शुक्ला सुनीता दुबे नरेंद्र प्रताप भारती रमाशंकर मेराज आलम अंसारी अरविंद जायसवाल दिनेश चौरसिया, सोनू पाठक, छात्रसंघ चार्जर छोटू चौबे सुंदरम शुक्ला अनूप जायसवाल अरुण पाठक पीएम चतुर्वेदी पंकज उपाध्याय फैजुल्ला पार्षद पंकज अमित पाठक अवधेश पाठक दिलीप लोधी फरहान उधम सिंह बबलु शंकर बरई सुरेंद्र नाथ पाठक के साथ ही अनेक सदस्यों और स्थानीय नागरिकों ने योगदान दिया।
.jpg)