क्वीज प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को मिला पुरस्कार
बस्ती । बुधवार को न्यू इकरा पब्लिक स्कूल रहमतगंज में आयोजित किये गये जनरल क्वीज प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सफल विजेताओं को प्रमाण-पत्र, बैग, स्टडी लैंप आदि देकर पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि मदरसा जामिया हन्फिया के मौलाना रियाज अहमद एवं समाजसेवी हारिस बाबा ने छात्र-छात्राओं का हौसला बढाते हुये कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्रों में रचनात्मक प्रतिभा विकसित होती है। स्कूल के प्रबंधक डा. अजीज आलम ने बताया कि कक्षा 1 से 8 तक के 350 छात्रों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सभी कक्षाओं से प्रथम, द्वितीय और तृतीय तीन विजेताओं का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया गया। निदेशक अयाज अहमद ने कहा कि यह प्रतियोगिता का युग है और छात्रों में बचपन से ही प्रतियोगिता कराने से उनकी दक्षता विकसित होती है।
प्रधानाचार्या जेबा शाहीन ने बताया कि कक्षा 1 में आकिब आफाक प्रथम, आरिशा खान द्वितीय, मोहम्मद शादिक तृतीय, कक्षा 2 में सिदरा परवेज प्रथम, वर्दा अंजुम द्वितीय, ओमैमा आजम तृतीय, कक्षा 3 में मो. फौव्वाज प्रथम, मो. अलकमा द्वितीय, अब्दुल अहद, फहीमा खान तृतीय, कक्षा 4 में सेम अब्बास प्रथम, मनहा अदीब द्वितीय, इकरा खातून तृतीय, कक्षा 5 में रूहमा खान प्रथम, खदीजा खातून द्वितीय, अलीना खान तृतीय, कक्षा 6 में जिया माहिनाज सिद्दीकी प्रथम, उमर सादिक द्वितीय, शाबेज खान तृतीय, कक्षा 7 में सुमैया रहमान प्रथम, तूबा खान द्वितीय, इबाद सिद्दीकी तृतीय और कक्षा 8 में यासिन उस्मान प्रथम, निदा परवीन द्वितीय, इलमा इरशाद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके साथ ही शाइन इंस्ट्ीट्यूट के अहमद अरसलान, रजिया जेहरा, मो. अरमान एवं फरीहा अंजुम को भी पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर हाफिज शहादत हुसेन, कुतबुद्दीन, तसलीम, जरीन, जैनब सिद्दीकी, अजरा, अम्बरी, फरहत, नबीला आदि ने छात्र-छात्राओं का हौसला बढाया।
.jpg)