सर्व धर्म सद्भाव को समर्पित यात्रा 9 को बस्ती में

 सर्व धर्म सद्भाव को समर्पित यात्रा 9 को बस्ती में

भव्य स्वागत की तैयारी

बस्ती । हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुरजी के 400 वें प्रकाशोत्सव को समर्पित सर्वधर्म सद्भाव राष्ट्रीय एकता यात्रा पंच प्यारों की अगुवाई और जत्थेदार सज्जन सिंह खालसा श्री अकाल सहाय सेवा सोसायटी के नेतृत्व में 27 नवम्बर से 13 दिसम्बर तक निकाली जा रही है । यह जानकारी देते हुये मीडिया प्रभारी एवम गुरु घर के सेवक सरदार जगबीर सिंह ने बताया कि यह यात्रा 9 दिसम्बर शुक्रवार को प्रातः 8 बजे बस्ती पहुंचेगी। यात्रा का गुरूद्वारा साहब कम्पनीबाग बस्ती में भव्य स्वागत किया जायेगा।


उन्होने बताया कि राष्ट्रीय सर्वधर्म समभाव यात्रा हरियाणा प्रदेश के गुरुद्वारा खड़क खंडा साहब से चलकर देश के विभिन्न प्रांतों के गुरुद्वारों एवम धार्मिक स्थलों का दर्शन करते हुए राष्ट्रीय एकता अखंडता को मजबूत बनाने का संदेश देते हुए 8 दिसम्बर को गुरुद्वारा जटाशंकर गोरखपुर में रात्रि विश्राम करने बाद 9 दिसंबर को शुक्रवार को संत कबीर गुरुद्वारा साहब मगहर से होते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कंपनीबाग पहुंचेगी।  

बताया कि इस इस सर्वधर्म समभाव सामाजिक समरसता जागृत यात्रा का दर्शन एवम स्वागत करने के लिय सिख संगत एवम आम जनमानस में विशेष उत्साह है । यह धार्मिक यात्रा बस्ती से अयोध्या के गुरु नानक गुरु गोबिंद सिंह धाम के लिये 9 दिसम्बर को ही प्रस्थान करेगी।  

Post a Comment

Previous Post Next Post