सिविल डिफेंस टीम को मजबूत करने की ली शपथ

 सिविल डिफेंस टीम को मजबूत करने की ली शपथ

बस्ती। शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के समापन दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार प्रजापति बेसिक शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत प्रजापति ने कार्यक्रम में पहुंचकर प्रतियोगिता के चैंपियन सहवान रामनगर ब्लॉक, सुप्रिया बहादुरपुर ब्लॉक अंकिता बहादुरपुर ब्लॉक को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया, मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इस प्रतियोगिताओं से प्राथमिक विद्यालय के बालक एवं बालिकाओं में आगे मंडलीय और प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।


अंको के आधार पर बनकटी ब्लाक ओवरऑल चैंपियन रहा।

इस मौके पर रामनगर खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर नीरज सिंह खंड शिक्षा अधिकारी बस्ती सदर विनोद त्रिपाठी, खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र पवन कुमार जिला व्यायाम शिक्षक घनश्याम सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रिका सिंह जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पांडेय, गिरिजेश सिंह, हरि कृष्ण उपाध्याय, आशीष श्रीवास्तव, पवन मिश्र, दीपक सिंह, रामसजन यादव आदि ने सिविल डिफेंस कोर बस्ती टीम को मजबूत करने की शपथ भी ली।

Post a Comment

Previous Post Next Post