दलित युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार।

दलित युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार।                                                         

 छावनी (बस्ती)।  पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देश क्रम मे जनपद बस्ती मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री दीपेन्द्रनाथ चौधरी के निर्देश व क्षेत्राधिकारी हरैया श्री शेषमणि उपाध्याय के पर्यवेक्षण व छावनी थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना छावनी पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0338/2022 धारा 376/323 IPC में फरार चल रहे अज्ञात अभियुक्त की मुकदमे से सम्बन्धित पीडिता की पहचान करने पर रामजानकी तिराहे से अभियुक्त अभय पाण्डेय उर्फ करिया पुत्र जगतनारायण पाण्डेय निवासी बडहर कला थाना हरैया जनपद बस्ती को गिरफ्तार किया गया। 


  गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया संक्षिप्त विवरण थाना छावनी पुलिस टीम द्वारा थाना छावनी पर पंजीकृत मु0अ0स0338/2022 धारा 376/323 IPC से सम्बन्धित घटना मैं गाँजा पीने के बाद ग्राम डुहवा मिश्र जाने वाली कच्ची नहर मार्ग होते हुए आ रहा था कि एक लडकी मुझे भैस चराते हुए मिली मैने उससे पूछा भैस मारती तो नही है तब वह लडकी विना कुछ बोले दूसरी तरफ मुह करके खडी हो गयी मुझे गाँजा बहुत चढ गया था मेरे अन्दर कामवासना जाग गयी और मैं इधर उधर देखकर उस लडकी को पीछे से पकडकर जमीन पर पटक दिया तब वह चिल्लाई तो मैने उसे दो तीन थप्पड मारा और उसका मुह दबा दिया उसके बाद उसका कपडा फाडकर उसके साथ सम्बन्ध बनाना चाहा लेकिन वह छटपटाने लगी तो मुझे गुस्सा आ गया और मै उसके अन्दरुनी पार्ट में हाथ डाल दिया तब तक वह अचेत अवस्था में हो गयी तब मैं उसे छोडकर भाग गया और इधर उधर लुक छिपकर घटना के बारे में जानकारी कर रहा था कि कोई बात आगे न बढे जब मैं अगले दिन सुना कि इस मामले में बडे बडे अधिकारी आये हुए है और छान बिन कर रहे है तब मैं घर वालो से कमाने जाने की बात बता कर अयोध्या से ट्रेन से दिल्ली चला गया था और वहाँ से ही मैं यहाँ के गतविधियो का ध्यान दे रहा था कुछ दिन बीतने के बाद मैं सोचा की मामला अब कुछ शान्त हो गया होगा तब मै दिल्ली से पुन अपने गाँव आ गया लेकिन जब यहाँ वापस आया तब यहाँ पुलिस की गतिबिधि काफी तेज दिखाई दे रही थी तब मैं सोचा की कुछ दिन और बाहर रहना ही ठीक है तो पुनः दिल्ली जाने के लिये निकल रहा था तो आप लोगो लडकी को साथ लेकर जा रहे थे तो लडकी ने मुझे देख लिया तब मैं भागने का प्रयास किया तो आप लोगो द्वारा पकड लिया गया पीडिता द्वारा तस्दीक व पकडे गये व्यक्ति द्वारा जुर्म स्वीकार करने के उपरान्त कारण गिरफ्तारी अंतर्गत धारा 376/ 323 भा0द0सं0 का अपराध बताकर समय करीब 09.00 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त अभय पाण्डेय उर्फ करिया पुत्र जगतनारायण पाण्डेय निवासी बडहर कला थाना हरैया जनपद बस्ती आपराधिक इतिहास मु0अ0 सं0 338/2022 धारा 376/323 IPC थाना छावनी बस्ती पुलिस टीम का विवरण थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय थाना छावनी बस्ती उ0नि0 श्री नन्दलाल सरोज थाना छावनी बस्ती उ0नि0 श्री विरेन्द्र यादव थाना छावनी जनपद बस्ती हे0का0 के0यन0तिवारी थाना छावनी का0 शिवम् सिंह थाना छावनी जनपद बस्ती का0पंकज थाना छावनी जनपद बस्ती का0 अरुण यादव थाना छावनी म0का0 शालीनी वर्मा थाना छावनी बस्ती सर्विलांस टीम का0 सतेंद्र सिंह का 0 संतोष यादव जनपद बस्ती ।

Post a Comment

Previous Post Next Post