भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रशिक्षण वर्ग में गिनाई उपलब्धियां

 भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रशिक्षण वर्ग में गिनाई उपलब्धियां

बस्ती । भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा का जिला प्रशिक्षण वर्ग बुधवार को जिला पंचायत के सभागार में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन करते हुये जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी और भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने कहा कि केन्द्र और राज्य की सरकार पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिये अनेक कदम उठा रही है। नेताद्वय ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ पिछड़ा वर्ग को विकास का पर्याप्त अवसर मिल रहा है।

मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष शिवनाथ चौधरी ने भाजपा के इतिहास और विकास पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि आज भाजपा भारत ही नहीं विश्व का सबसे बडा राजनीतिक दल है। राजनीति में शुचिता, पवित्रता और बड़े संकल्पों को लेकर भाजपा ने जमीनी धरातल पर कार्य करके जनता का भरोसा जीता है। क्षेत्रीय महामंत्री मनोज सिंह ने ‘हमारी कार्य पद्धति और व्यक्तित्व विकास’ पर अपनी बात रखते हुये कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वे शिक्षा पर सर्वाधिक जोर दें और अध्ययनशील बने। उन्होने पार्टी द्वारा किये गये कार्यो, उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की।

तीसरे चरण में प्रदेश कार्य समिति सदस्य कुन्दन वर्मा ‘सामाजिक समरसता, मीडिया और सोशल मीडिया’ विषय पर व्यवहारिक जानकारी दी। चौथे और अंतिम चरण में पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा पिछडे वर्ग के लिये किये गये महत्वपूर्ण कार्यो पर प्रकाश डाला। मोर्चा जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव ‘देवा’ ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुये कहा कि मोर्चा पदाधिकारी पूरी ताकत से संगठन की मजबूती का दायित्व निभा रहे हैं। महामंत्री जय प्रकाश गोस्वामी ने प्रशिक्षण वर्ग का संचालन करते हुये कहा कि यह बड़ा अवसर है जब अनुभवी लोगों से सीखने का अवसर मिला।

प्रशिक्षण वर्ग में मुख्य रूप से जितेन्द्र यादव, सत्य प्रकाश जायसवाल, अशोक यादव, शिव प्रकाश सोनी, सुभाष चौरसिया, शिव प्रसाद चौधरी, अभिलाष चौहान, रमेश चौधरी, प्रभात सोनी, रामफेर विश्वकर्मा, मुनिराम राजभर, नीरज प्रजापति, जीत बहादुर यादव, संजय गुप्ता, अनिल प्रजापति, नन्हें यादव, परमवीर, सन्तोष सोनी, रामचन्दर चौधरी, राकी सोनी, वृजेश कुमार यादव, चन्द्रेश चौधरी, मिन्टू गिरी, बिहारीलाल जायसवाल के साथ ही मोर्चा के अनेक पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष आदि शामिल रहे।

परिषदीय शिक्षकों का धरना 10 को

बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने बताया कि कुदरहा विकास खण्ड क्षेत्र के खण्ड शिक्षाधिकारी धीरेन्द्र तिवारी द्वारा वार्ता करने गये संघ पदाधिकारियोें के साथ अभद्रता किये जाने और पदाधिकारियों के विरूद्ध बीएसए को पत्र लिखे जाने के बाद कार्रवाई के प्रकरण में अभी तक समुचित निस्तारण न होने के कारण 10 नवम्बर गुरूवार को बीएसए कार्यालय के समक्ष धरना दिया जायेगा।

संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने बताया कि धरने में परिषदीय शिक्षक, संघ पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post