नगर निकाय चुनाव को लेकर बस्ती जिले में सरगर्मियां तेज
अशोक के फूल व्याख्या
नगर निकाय चुनाव को लेकर बस्ती जिले में सरगर्मियां तेज है पोस्टर बैनर से बाजार और कस्बे पटे पड़े है। सभी पार्टियों के उम्मीदवार अपनी अपनी-अपनी दावेदारी को लेकर जनता से मुखातिब है। उम्मीदवार अपने आपको बेहतर सिद्ध करने के लिए जनसंपर्क अभियान में जुट गए हैं।नवसृजित नगर पंचायत मुंडेरवा में काफी प्रत्याशी चुनावी समर में अपनी उपस्थित दर्ज करा चुके हैं।
बही बसपा के उम्मीदवार एवं किठुउरी पूर्व प्रधान भी रह चुके अरविंद चौधरी उर्फ मोनू चौधरी का दावा है की बहुजन समाजवादी पार्टी यदि उन्हें अवसर देती है तो वह इस नगर पंचायत की दशा और दिशा दोनों सुधारने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि मुंडेरवा नगर पंचायत तो बन गया है पर काम कुछ नहीं हुआ खराब सड़कें कूड़ा प्रबंधन, इंटरलॉकिंग, आरसीसी रोड यहाँ की प्रमुख समस्याए है,
नगर पंचायत स्वास्थ के मामले में काफी पीछे है शुगर मिल के कारण नगर पंचायत के लोगों को सीजन में आए दिन जाम एवं दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि मुंडेरवा नगर पंचायत की सम्मानित जनता का पूरा सहयोग एवं आशीर्वाद मिल रहा है।
चुनाव में ही नहीं वह पिछले काफी समय से जनता के बीच में है जनता उनको पसंद भी कर रही है,
रही बात अध्यक्ष पद की तो अगर पार्टी का सहयोग और जनता का आशीर्वाद मिला तो यह चुनाव निकाल लेंगे।
उन्होंने कहा मुंडेरवा शुगर मिल से निकलने वाली राख कस्बे के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है जिसके लिए मिल प्रबंधन से बात करके यथासंभव सुधार करवाने का प्रयास किया जाएगा।
आइए देखते हैं यह रिपोर्ट