Up News: पत्रकार हत्याकांड में छह और लोग हिरासत में

पत्रकार हत्याकांड में छह और लोग हिरासत में

सीतापुर। पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड के अनावरण को लेकर पुलिस टीमें तेजी से काम कर रही हैं। मंगलवार को भी छह संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। इसमें पूर्व में गंभीर वारदात कर चुके तीन अपराधी भी शामिल हैं। राघवेंद्र के मोबाइल सहित घटनास्थल के आसपास सक्रिय मिले मोबाइलों की काल डिटेल, सीसी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ 35 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस टीमें पूछताछ कर रही हैं। 



हिरासत में लिए गए लोगों से धान खरीद, जमीन खरीद सहित कई अन्य बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है। एसटीएफ की टीम भी जांच कर रही है। राघवेंद्र की आठ मार्च को लखनऊ-बरेली हाईवे के हेमपुर ओवरब्रिज पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एक कैमरे की फुटेज में बाइक सवार दो युवक पीछा करते दिख रहे हैं। ये युवक मुंह पर कपड़ा लपेटे थे।

फुटेज के आधार पर संदिग्ध वाहन भी रडार पर हैं। घटना के पहले और बाद में गुजरने वाले वाहनों की फुटेज लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। घटना के समय गुजरे कुछ वाहनों की पुलिस ने फुटेज भी हासिल की है। वाहनों के नंबर ट्रेस कर वाहन स्वामियों की प्रोफाइल खंगाली जा रही है।

प्रकरण में शिथिलता बरतने पर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने सोमवार देर रात पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी की है। इसमें उन्होंने महोली थानाध्यक्ष विनोद मिश्र को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही इमलिया सुलतानपुर थाने की पड़रखा चौकी प्रभारी सतीश चंद्र और सिपाही राजकुमार व नरेंद्र मोहन को निलंबित कर दिया गया है। राघवेंद्र को इसी चौकी क्षेत्र के हेमपुर ओवरब्रिज पर गोली मारी गई थी। अभी तक किसी की तैनाती नहीं की गई है। एसपी ने बताया कि महोली में अतिरिक्त निरीक्षक अमर सिंह को प्रभार सौंपा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post