बाइकों की टक्कर में चचेरे भाइयों समेत पांच की मौत
आगराः शादी समारोह में जा दो युवकों की शनिवार रात बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। अकोला-कागारात मार्ग पर हुई दुर्घटना में एक ही परिवार के चार युवकों समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गई। चारों मरने वाले चचेरे भाई हैं। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी होने पर युवकों के स्वजन मौके पर जुट गए। हंगामे की आशंका पर सैंया सर्किल का फोर्स पहुंच गया।
घटना शनिवार रात 10:15 बजे की है। करवा सैंया के रहने वाले चचेरे और तमेरे भाई 30 कपींग सोनू, 35 वर्षीय वकील, 28 वर्षीय रामस्वरूप और 35 वर्षोंष भगवान दास गढ़मुक्खा में परिचित को सादी में शामिल होने गए थे। चारों एक ही बाइक से दूसरी शादी में शामिल होने जा रहे थे। अकोला- कागारौल मार्ग पर नगला मीरा पर सामने आती तेज रातार बुप्लट और सोनू की बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइकों पर सवार छह युक्रक कई पेट ऊपर हवा में उछल गए। चचेरे और तबरे भाइयों की मौके पर मृत्यु हो गई। हादसे में बुलट बाइक पर सवार किरावली के राहाने वाले 19 वाँय करन सिंह को भी मौके पर मृत्यु हो गई।
करन का मित्र गहनों कलां कागारौल निवासी कान्हा गंभीर घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस और युवकों के स्वजन मौके पर पहुंच गए। स्वजन में बाताया कि कान्ा और करन गहरी खुर्द निवासी परिचित बब्बू सिंह की नातिन की शादी में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस पांचों युवकों को लेकर एसएन इमरजेंसी पहुंची थी। वहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।