Basti News : बस्ती में "हमारा आंगन हमारे बच्चे" उत्सव कार्यक्रम का आयोजन

 बस्ती में "हमारा आंगन हमारे बच्चे" उत्सव कार्यक्रम का आयोजन

बस्ती। बच्चे ही आंगन की शोभा होते हैं चाहे वह घर हो या विद्यालय यह बातें नगर पंचायत बभनान के लक्ष्मीबाई नगर वार्ड में स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर मुख्य अतिथि प्रबल मालानी ने सोमवार को एक दिवसीय "हमारा आंगन हमारे बच्चे" उत्सव कार्यक्रम का आयोजन पर कही। मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को निपुण के चयनित बच्चों को कापी कलम शील्ड व ज्योमेट्री बॉक्स सहित कई उपहार दिए गए।



बच्चों को दिए गए उपहार

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को निपुण के चयनित बच्चों को कापी, कलम, शील्ड और ज्योमेट्री बॉक्स सहित कई उपहार दिए गए। खंड शिक्षा अधिकारी बड़कऊ वर्मा की अध्यक्षता में किया गया।


शिक्षा में गुणात्मक सुधार पर जोर

कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकत्रियों को शिक्षा में गुणात्मक सुधार की दिशा में आगे बढ़ने पर जोर दिया गया। सी०डी०पी० गौर गीता सिंह ने माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post