सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पांडे के लिए विशेष पूजा
बस्ती। जिले में सवर्ण आर्मी के जिलाध्यक्ष रवि कुमार शुक्ला के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने अमहट स्थित शिव मंदिर पर हवन पूजन किया। यह पूजा सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पांडे के जल्द स्वस्थ होने के लिए की गई थी।
स्वास्थ्य खराब
सर्वेश पांडे का स्वास्थ्य पिछले कुछ दिनों से खराब चल रहा है, जिसके चलते उन्हें लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज चल रहा है और सवर्ण आर्मी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी लगातार उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं ।
शामिल हुए
हवन पूजन में जिला उपाध्यक्ष सत्यम मिश्रा, वैभव शुक्ला, सत्येंद्र सिंह, बालेंद्र पाल, दीनदयाल पांडे, अनुपम पाठक, जेपी शुक्ला सहित कई अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।