Basti News: बस्ती में श्रद्धालुओं की कार ट्रक से भिड़ी, सात लोग...

बस्ती में श्रद्धालुओं की कार ट्रक से भिड़ी, सात लोग...

बस्ती। महाकुंभस्नान के बाद वापस घर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार सामने से आ रही ट्रक से भिड़ गई। दुर्घटना में कार सवार सात लोग घायल हो गए। हादसे में घायल छह लोग नेपाल के हैं।

बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर सोनहा थाना क्षेत्र के असनहरा स्थित इंटर कालेज के सामने मंगलवार की रात ढाई बजे कार एवं ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई।

   दुर्घटना में कार चालक सिद्धार्थनगर जनपद के बढ़नी निवासी 29 वर्षीय जगदंबा प्रसाद मिश्र उर्फ रिंकू पुत्र राम शंकर मिश्र, 42 वर्षीय किशन चंद साईं, 36 वर्षीय देवेंद्र राहुल, 30 वर्षीय गगन नेपाली, 28 वर्षीय इंद्र नेपाली, 38 वर्षीय भूपेंद्र मल्ला पुत्र पदम मल्ल एवं 28 वर्षीय हिकमत साईं पुत्र नेत्र बहादुर शाही निवासी काठमांडू घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी भानपुर भिजवाया। ट्रक दिल्ली से चेसिस लादकर गुवाहाटी जा रहा था। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post