Basti News: मार्ग दुघर्टना में तीन घायल

 मार्ग दुघर्टना में तीन घायल

बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग देईडीहा खुर्द में शाम साढ़े पांच बजे से बाइक सवार ने पैदल जा रहे व्यक्ति को ठोकर मार दिया और बाइक से गिरकर बाइक सवार भी घायल हो गया। थानाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह ने एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कलवारी भेजा। 



 राम जानकी मार्ग देईडीहा खुर्द में शाम करीब साढ़े पांच बजे महगू पुत्र दुःखी तिनपेडिया पैदल अपने बहन के घर आये थे। राम जानकी मार्ग को पार कर लघुशंका के लिए जा रहे थे कि चिलमा की तरफ से बाइक गोपी रावत पुत्र बेचनराम 25 वर्ष निवासी कलवारी व जितेन्द्र पुत्र राजाराम 23 निवासी भिउरा ने ठोकर मार दिया। जिसमें तीन लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह व चौकी इंचार्ज प्यारे लाल ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कलवारी भेज दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post