ट्रेन से गिरकर राजस्थान के युवक की मौत
बस्ती। बभनान में ट्रेन से गिरकर राजस्थान के युवक की मौत हो गई। इस दौरान साथ में ही यात्रा कर रहे मृतक के छोटे भाई की चीख पुकार सुनकर लोग चेन खींचकर ट्रेन को रोक दिया।
स्टेशन मास्टर के द्वारा मिली जानकारी पर गौर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना मंगलवार की सुबह 8:30 बजे गोरखपुर से कोचीन जा रही राप्ती सागर सुपरफास्ट एक्सप्रेस अप ट्रेन गौर- बभनान रेलवे स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 598/4-5 के करीब पहुंची थी।
इसी बीच सामान्य कोच में यात्रा कर रहा है एक युवक ट्रेन से नीचे गिर गया। युवक की ट्रेन से नीचे गिरते ही उसके साथ यात्रा कर रहा उसका छोटा भाई जोर-जोर चिल्लाने लगा। चीख पुकार सुनकर अन्य यात्रियों ने चेन खींच दिया। जिससे ट्रेन बभनान रेलवे स्टेशन के करीब आकर खड़ी हो गई।
स्टेशन मास्टर बभनान के मेमो पर चौकी प्रभारी बभनान अनंत कुमार मिश्रा पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे। मृतक के भाई सुभाष ने शव की शिनाख्त अपने बड़े भाई सोकरन (34) पुत्र भग्गूराम निवासी वार्ड नंबर 18 सादुलशहर जिला गंगानगर राजस्थान के रूप में की। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। सोकरन के मौत की सूचना मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया। इस बाबत चौकी प्रभारी बभनान अनंत कुमार मिश्रा ने बताया कि राजस्थान के युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।