घिनौनी हरकत ! थूक से किया ग्राहक का फेस मसाज, सीसीटीवी में कैद..
डेस्क, न्यूज। यूपी के शामली (Shamli) के बाद अब लखनऊ (Lucknow) में भी एक सैलून वाले की घिनौनी हरकत सामने आई जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
सैलून पर काम कर रहे एक शख्स ने ग्राहक की थूक से फेस पर मसाज कर रहा था। इस मामले में पीड़ित ग्राहक को शक हुआ तो उसने जबरन सीसीटीवी फुटेज खंगाली।
जिसके बाद वह खुद भी हक्का-बक्का रह गया। पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) लेकर पुलिस से उचित कार्रवाई के लिए शिकायत की है।
Tags
लखनऊ न्यूज