Apple के स्टैंडर्ड वारंटी में अब ये कवर नहीं होगा

 Apple के स्टैंडर्ड वारंटी में अब ये कवर नहीं होगा

 डेस्क, न्यूज।  रिपेयर और वारंटी पॉलिसी में बदलाव किया है।  कंपनी ने इस महीने iPhone और Apple Watch के लिए अपनी पॉलिसी (policy) को अपडेट कर दिया है। अपडेट के बाद कंपनी 'सिंगल हेयरलाइन क्रैक' को स्टैंडर्ड वारंटी (Standard Warranty) में कवर नहीं करेगी। पहले Apple Watch और iPhone पर सिंगल हेयरलाइन क्रैक होने पर भी उस पर स्टैंडर्ड वारंटी मिलती थी। 




इसके लिए डिवाइस पर फिजिकल डैमेज को कोई दूसरे निशान नहीं होना चाहिए थे। इस वारंटी का मतलब था कि अगर आपके फोन या वॉच (phone or watch) में मामूली क्रैक है, तो आप उसे फ्री में वारंटी के तहत ठीक करा सकते थे। 

हालांकि, अब ऐपल ने अपनी पॉलिसी में बदलाव कर दिया है. अगर आपके डिवाइस (Device) में कोई भी क्रैक मिलता है, तो उसे वारंटी में कवर नहीं किया जाएगा। बल्कि इस तरह की दिक्कत को एक्सिडेंटल डैमेज (Accidental Damage) के तहत ठीक किया जाएगा। इसका मतलब है कि आपको इन्हें रिपेयर कराने के लिए पैसे देने होंगे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post