Basti News: पुल के नीचे अधेड़ युवक की मिली लाश, स्थानीय लोगो ने पहचान कर दी पुलिस को सूचना..

 पुल के नीचे अधेड़ युवक की मिली लाश, स्थानीय लोगो ने पहचान कर दी पुलिस को सूचना..

बस्ती। जिले के रुधौली थाना क्षेत्र के सुरवार कला–करमा कला मार्ग पर बकरी चराने गए चरवाहों ने पुल के नीचे एक अधेड़ युवक की लाश मिलने पर स्थानीय लोगों को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने देखा उग्रसेन सिंह पुत्र स्वर्गीय राम मूरत सिंह 57 वर्ष पुल के नीचे गिर जाने से गंभीर चोट लगने के कारण घायल हो गए और कुछ देर बाद उनकी मौके पर मौत हो गई।


जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने रुधौली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे रूधौली पुलिस ने भी सूचना फील्ड यूनिट,फॉरेंसिक टीम, एव शव वाहन को भी सूचना दी।मृतक के पुत्र उदय प्रताप सिंह ग्राम सुरवार कला थाना रूधौली के तहरीर पर शव का पंचनामा कराया और पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

स्थानीय लोगों की माने तो उग्रसेन पुत्र स्वर्गीय राम मूरत सिंह खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का जीवनयापन करते थे। घटना के कुछ देर पहले खाना खाकर घर से बाहर गए थे। घटना की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post