प्रेमी के लिए पोलैंड से जूनागढ़ पहुंची लड़की
गुजरात के जूनागढ़ का रहने वाला अजय आखेड़ और पोलैंड की रहने वाली एलेकजांडरा पाहुसका नाम की लड़की से विवाह करने वाला है. बताया जा रहा है कि एलेकजांडरा भारतीय संस्कृति से प्रभावित है और वह भारतीय परंपरा से शादी करेंगे.
जानकारी के मुताबिक, जूनागढ़ के छोटे से गांव खड़िया के रहने वाले परबतभाई कानाभाई अखेड़ और जाहिबेन के बेटे अजय का ख्वाब था कि वह पोलैंड में रहें. इसके बाद अजय पोलैंड चला गया और उसे वहां गोडेंस बैंक में नौकरी मिल गई, तो वह वहीं रह गया. इस दौरान अजय को एलेकजांडरा पाहुस्का से प्रेम हो गया और दोनों ने शादी करने का फैसला किया. अजय ने एलेकजांडरा को भारतीय संस्कृति परिचय करवाया, जिसे एलेकजांडरा प्रभावित हुई. अब बेटी की भारतीय परंपरा से शादी करवाने पिता स्टेनी स्लाव, मां बोझेना, बहन मोनिका और आनना खड़िया पहुंचे हैं.
Tags
Love