UP: स्कूल के पास दारू का ठेका...हर दिन आते नशेड़ी, दुकान बंद करवाने LKG का छात्र पहुंचा कोर्ट
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश शासनादेश का उल्लघंन कर स्कूल के समीप में नशेड़ीयो के हुड़दंग से परेशान होके एलकेजी (LKG) के पांच वर्षीय छात्र की तरफ से इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) में जनहित याचिका दाखिल कर मदद की गुहार लगाई गई है। जिस पर कोर्ट ने राज्य सरकार से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।
कोर्ट ने पूछा- हर साल कैसे होता रहा नवीनीकरण
मामले में कोट ने पूछा है कि स्कूल के बगल में शराब के ठेके का नवीनीकरण आखिर हर साल कैसे होता जा रहा है? अगली सुनवाई 13 मार्च को होगी। न्यायमूर्ति एमके गुप्ता तथा न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेन्द्र की खंडपीठ (Division bench of Justice MK Gupta and Justice Kshitij Shailendra) ने दिया है। प्रकरण कानपुर नगर में चिडि़याघर (Case Zoo in Kanpur Nagar) के पास स्थित आजाद नगर मोहल्ले का है। पांच साल का अथर्व दीक्षित इस मोहल्ले में स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल (Seth MR Jaipuria School) में LKG का छात्र है। स्कूल से महज 20 मीटर की दूरी पर शराब का ठेका है।