कोल्हुआ में दलित की बेरहमी से हुई पिटाई के मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं में दर्ज किया केस
- पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने श्रवण कुमार त्रिपाठी, विजय कुमार त्रिपाठी सहित आठ लोगों पर दर्ज किया मुकदमा
संतकबीरन !
महुली थाना क्षेत्र के ग्राम कोलहुआ में बुधवार को हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने गुरुवार को पीड़ित की तहरीर में गांव के ही आठ लोगों के खिलाफ दलित उत्पीड़न सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस को दिए तहरीर में ग्राम कोल्हूआ निवासी बुद्धिराम पुत्र संतबली ने बताया कि वह दलित जाति का व्यक्ति है। गांव के ही पुरुषोत्तम पुत्र सुरेश पीड़ित के भतीजे अवधेश से 1 अप्रैल 2023 को 50 हजार रुपए एक माह के लिए उधार लिया था। समय बीत जाने के जब अवधेश अपने रुपए वापस मांगने लगा तो वह टालने लगा। आरोप है कि बुधवार की शाम पुरुषोत्तम ने पीड़ित के भतीजे अवधेश को रुपए देने के लिए बुलाए। पीड़ित के अनुसार जब अवधेश रुपए लेने पहुंचा तो वहां पहले से गांव के दबंग श्रवण कुमार त्रिपाठी, विजय कुमार त्रिपाठी पुत्रगण स्व रघुपति, मयंक कुमार पांडेय पुत्र प्रमोद प्रकाश पांडेय, पुरुषोत्तम, बद्रीनाथ, सत्यम पुत्रगण सुरेश, सुरेश पुत्र नंदलाल तथा अनुपम पुत्र राजकुमार लाठी डंडा,चाकू और टांगी लेकर बैठे थे। आरोप है कि जैसे ही पीड़ित का भतीजा वहां पहुंचा तो श्रवन और विजय ने जाति सूचक शब्दों की गाली देते हुए बैठे लोगों को ललकार दिया। जिस पर मौजूद आरोपी उस पर जान से मारने की नियत से टूट पड़े शोर सुनकर पीड़ित अपने एक सहयोगी के साथ मौके पर पहुंचा तो उक्त आरोपी उन दोनो पर भी हथियारबंद हो कर टूट पड़े। जैसे पीड़ित सहित उन तीनो को गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सभी आठों आरोपियों पर धारा 147, 149, 308, 323, 504, 506 आईपीसी एवम् 3(1)(द) व 3(1) (घ) अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक भगवान सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।