बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक

 बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक

आजमगढ़।   जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

 इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा ड्राई राशन वितरण, पोषण ट्रैकर पोर्टल, वीएचएनडी, न्यूट्रीशन काउन्सिलिंग कार्नर, लाभार्थियों का आधार नामांकन, प्रोत्साहन राशि की समीक्षा की गयी। प्रीमिक्स पाउडर (बर्फी, हलुआ, दलिया) लाभार्थियों को स्वयं सहायता समूह द्वारा स्थापित प्लान्ट के माध्यम से आंगनवाड़ी केन्द्रों पर वितरित कराया जाता है। जिसकी आपूर्ति प्लान्ट द्वारा समय से नही हो पा रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रीमिक्स पाउडर का निरन्तर आपूर्ति कराये जाने हेतु मेरे माध्यम से शासन को पत्र प्रेषित कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही पोषण ट्रैकर पोर्टल की भी समीक्षा की गयी। 


पोषण ट्रैकर पोर्टल पर सुपरवाइजर के देखरेख में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से वजन, होम विजिट, वीएचएनडी, सीवीई एक्टिविटी की फीडिंग कराने में खराब प्रगति पाये जाने पर जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित सीडीपीओ को निर्देश दिये कि सुपरवाइजर से समन्वय स्थापित कर आंगनवाड़ियों के माध्यम से पोषण ट्रैकर पोर्टल पर 90 प्रतिशत से अधिक फीडिंग कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा की दशा में सीडीपीओ का वेतन रोक दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने समस्त सीडीपीओ को निर्देश दिये कि वीएचएनडी सेशन के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकत्री न्यूट्रीशन काउन्सिलिंग कार्नर सक्रिय रखें एवं आने वाले बच्चों, गर्भवती, धात्री माताओं को न्यूट्रीशन एवं संतुलित आहार के विषय में जागरूक करें। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि अपने साथ वजन मशीन, स्टैडियो मीटर, इन्फैन्टोमीटर रखें और उसका प्रयोग करें, मौके पर ग्रोथ चार्ट भी अपडेट करते रहें। 

वर्तमान समय में 0-5 वर्ष तक के बच्चे, गर्भवती/धात्री माताओं का आधार नामांकन सुपरवाइजर्स के द्वारा किये जा रहे हैं, जिसमें खराब प्रगति पाये जाने पर जिलाधिकारी ने समस्त सीडीपीओ निर्देश दिये कि स्वयं मानीटरिंग करते हुए पात्र लाभार्थियों का शत प्रतिशत आधार नामांकन कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही जनपद में अपूर्ण आंगनवाड़ी केन्द्र भवन निर्माण की समीक्षा की गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जो भी आंगनवाड़ी केन्द्र पूर्ण होने की दशा में है, उसके लिए संबंधित कार्यदायी संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री आजाद भगत सिंह, सीएमओ डॉ0 आईएन तिवारी, एसीएमओ डॉ0 संजय, समस्त संबंधित सीडीपीओ सहित आरईडी के सहायत अभियन्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post