उत्तराखंड - मौसम विभाग के अनुसार दो दिनों तक भारी बारिस होने की चेतावनी दी गयी है.

  उत्तराखंड - मौसम विभाग के अनुसार  दो दिनों तक भारी बारिस होने की  चेतावनी दी गयी है.

उत्तराखंड - मौसम विभाग के अनुसार  दो दिनों तक भारी बारिस होने की  चेतावनी दी गयी है.

  उत्तराखंड - मौसम विभाग के अनुसार  दो दिनों तक भारी बारिस होने की  चेतावनी दी गयी है.



उत्तराखंड - मौसम विभाग के अनुसार  दो दिनों तक भारी बारिस होने की  चेतावनी दी गयी है. इसके साथ ही आंधी  तूफान -बिजली गिरने की काफी संभावना है ।। मौसम विभाग केंद्र ने  राज्य में रविवार को अलग-अलग स्थानों पर गरज के  साथ छींटे, तेज बौछारें - बिजली और तूफान  (55-65) किमी प्रति घंटे की रफ्तार से और 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तेज हवा  के साथ आने की संभवना के बारे में रेड  अलर्ट जारी किया गया है।  आज प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की हवो के साथ मध्यम बारिश/आंधी चलने की संभावना जादा है।


मौसम विभाग के अनुसार 19 जून को रेड तथा ओरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहा कि राज्य में किसी- किसी जगह चमक गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभवना जादा है तथा तेज बौछार और हवा का झोंका 75 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत से तेज हवाएं चलने कि सम्भावना जादा है साथ में yalow अलर्ट के तहत राज्य के  चमोली.पिथौरागढ़ l.तथा बागेश्वर जिलों में जादा जगहो pr भारी वर्षा होने की उम्मीद बताई गयी हैं  मौसम विभाग 20 जून को भी राज्य में काई जगहो पर गर्ज और चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभवना जादा है तेज बौछार तथा झोंको के साथ अलर्ट जारी किया गया है   बागेश्वर पौड़ी तथा चमोली. . पिथौरागढ़ जनपदों में अलर्ट जारी कर दिया गया है  भारी बारिश की उम्मीद जारी की है मौसम विभाग का कहना है कि 21 जून को राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में काफी जगहो पर गर्ज के साथ आकाशी बिजली गिरने तथा झोकेदार हवाएं तथा 21 जून को भी राज्य में कहीं-कहीं गर्ज के साथ आकाशी बिजली गिरने तेज बौछार के साथ झोकेदार हवाएं के साथ 55 किलोमीटर की औसत से चलने की उम्मीद है मौसम विभाग  अलर्ट के तहत जादा बारिश को देखते हुए रिहासि इलाकों में हल्का भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण काई जगहो पर मार्ग औरुद् होने की भी बात कही गयी है साथ ही  जान-माल की हानि होने की जादा संभावना की गयी है मौसम विभाग ने बताया  है ।
(1)(मुक्तेश्वर में 26.6) 
(2) (देहरादून) 38.8 डिग्री सेल्सियस
(3) पंतनगर में 38.6 डिग्री

Post a Comment

Previous Post Next Post