एक सबक ऐसा भी की आदमी हार कर भी जीत जाता है
![]() |
एक सबक ऐसा भी की आदमी हार कर भी जीत जाता है |
एक सबक ऐसा भी की आदमी हार कर भी जीत जाता है
ऐसा हम नहीं कहते जमाना कहता है किसी इंसान को हार जाने पे उसकी लगन और बढ़ जाती हैं मंजिल कि ओर
आप कभी भी हार जाए तो अपने हौसलो को कमजोर मत होने देना आप की उम्मीद की कोई सीमा नहीं होतीं
लोग हार के बाद हँसने वाले बहुत होंगे लेकिन मुसीबत में
आप का परिवार आप के साथ हमेसा रहेगा
जिन्दगी हर सफलता का निव आप को पहले ही सोचना है
की हमे क्या करना है तभी आप आगे बढ़ पाएंगे
आप उन लोगो से राय ले जो आप के सफलता में
पुरा साथ दे उनका साथ छोड़ दो जो तुम्हें मंजिल ना
पाने की उम्मीद दे
रोज मेहनत और लगन से काम करने से क्या करना चाहते है कर सकते है
माँ- बाप उम्मीद आगे बढ़ा सकते हो और अपना नाम रोशन कर सकते हो ताकि आप पे हँसने वालो को भी सबक मिल जायेगा वो आप पर फिर कभी नहीं हँसेंगे
आप के पास पैसे है बहुत लोग आप से लगाव राखेंगे और
आप का हाल भी पूछगे और पैसा खत्म होने पर या बुरी
स्थित आने पर सभी लोग आप से दुरिया बना लेंगे और
अकेले रह जायेंगे और जिन्दगी एक बात सिखा ही देती है
हम किसी लिए हमेसा खास नहीं होते वक़्त आने पर
लोग बदल जाते हैं/
फिर समझ आयेगा कौन अपना है कौन पराया यही है
अपने और दुसरो की पहचान होतीं है
माँ- बाप का साथ कभी मत छोड़ना है चाहें कोई भी
मुसीबत आये और परिवार को भी साथ लेकर चलना
है
बुरे समय को ही अच्छा बनाये अगर अच्छा समय
का इंतजार करोगे तो सारा जीवन बीत जायेगा
अच्छा समय नही आयेगा ये है जिंदगी कि सबसे बड़ी चुन्नौती क्यूकी आदमी हमेसा सोचेंगा मेरा अच्छा समय नहीं चल रहा है
यही सोच कर आप जिन्दगी बिता देंगे और कुछ नहीं कर
पाएंगे और जीवन में पछताएन्गे कि जिन्दगी मे कुछ नहीं
किया