बस्ती में भिसड़ गर्मी से परेसान है लोग 41° डिग्री तापमान
![]() |
गर्मी मे किसी मरीज को दवा करने या लाने ले जाने मे बहुत ही कष्ट होता है |
गाँव मे लोगो का जीना हुआ मुश्किल 💡light भी गाँव में
नही रहती इसके चलतेऔर ही मुश्किल है 😂 आप को बता दी मौसम विभाग की ओर से जानकरी मिली है पश्चमी उत्तर प्रदेश मे तेज हवा के साथ बारिश हो शक्ति है
जिससे लोगो को राहत मिलेगी
Light गुल होने से फसलों को भी नुकसान हो रहा हैं
धान के बेरन मे पानी जादा लगता 💡 light ना होने कि वजह से खेती करना भी मुश्किल है
गन्ने की फसल को भी पानी की सख्त जरूरत होती हैं
अगर हम इन्हे time⌚ से सिचाई नही किये तो ये सुख
जाते हैं इस लिए 💡light की वयस्था अच्छा हो तो हमें गर्मी राहत मिल सकती है😂 पंखा कूलर ऐसी आदि चालू करके हम राहत पा सकते हैं
गर्मी मे किसी मरीज को दवा करने या लाने ले जाने मे
बहुत ही कष्ट होता है
ना हम कही आ जा सकते है
लू लगने के जादा उमीद रहता है जिससे हम घर के बाहर
नही निकलते हैं
मौसम विभाग के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार
अगले दो तीन दिन मे ठंडा हवो के साथ बारिश होने को बताया गया है जिससे लोगो को गर्मी से निजात मिल
सकता है
बारिश होने से फैसलो को काफी फायदा होगा
खास कर धान की खेती जिसमे हमें पानी की जादा
जरूरत होती हैं