भाजपाइयों ने जनसंपर्क कर गिनाई उपलब्धियां, मांगा वोट
बस्ती। शनिवार को हरैया विधायक अजय सिंह के नेतृत्व में नगर पंचायत हरैया के वार्ड नंबर 5 पंडित दीनदयाल नगर करमडांडे और भाजपा नेता प्रमुख प्रतिनिधि श्रीश पाण्डेय के नेतृत्व में वार्ड नंबर 13 मंगल पाण्डेय नगर भदासी में भाजपाइयों ने जनसंपर्क कर सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए भाजपा के पक्ष में वोट की अपील किया।
विधायक ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से नगर पंचायत हरैया में ढंग से कोई बुनियादी कार्य नहीं हुआ है। यहां की जनता तमाम बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझ रही है। स्वच्छ पेयजल, नाली, सड़क, बिजली आज के समय में बड़ी समस्या है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि आप सब भाजपा पर विश्वास कर अध्यक्ष प्रत्याशी नंदलाल गुप्ता और भाजपा के सभी सभासदों को विजयी बनाकर नगर पंचायत की सेवा का अवसर देंगे तो एक ही कार्यकाल में इन सभी समस्याओं से निजात मिल सकेगी और हर्रैया नगर पंचायत एक ऐतिहासिक आदर्श नगर पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा।
भाजपा नेता श्रीश पाण्डेय ने कहा कि केंद्र में और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने से विकास की रफ्तार तेज हुई है अब निकाय चुनाव की बारी है शहरों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत हुई तो विकास की गति कई गुना बढ़ जाएगी। उन्होंने नगर पंचायत हरैया के प्रत्याशी नंदलाल गुप्ता सहित सभी सभासदों के पक्ष में वोट करने की अपील किया।
जनसंपर्क में अनुज गुप्ता, आयुष गुप्ता, गिरिजा शंकर दूबे, राम ललक, हनुमन्त दूबे, गुलशन राजभर, देव दीपक पाण्डेय, सन्तोष पाण्डेय, सूरज पाण्डेय, अखिलेश सिंह, कौशलाधीश पाण्डेय, अनिल, राज पाण्डेय, मणि, नवीन, प्रवीण पाण्डेय, लल्लन पाण्डेय, शेष कुमार दूबे, अमित पाण्डेय, प्रेम प्रकाश, अंगद दूबे, वीरेन्द्र, भजो नारायण निषाद, मनीराम निषाद, भरतलाल गौड़, राम बदल निषाद आदि शामिल रहे।
Tags
Basti News