दोस्ती तोड़ने पर नाबालिग की चाकू से गोदकर हत्या
दोस्ती तोड़ने पर नाबालिग की चाकू से गोदकर हत्या
नई दिल्ली। शाहबाद डेरी में दोस्ती तोड़ने से नाराज एक युवक ने किशोरी की सरेआम चाकू गोदकर हत्या कर दी।
घटना रविवार रात की है। पुलिस ने हत्या की धारा में केस दर्ज कर आरोपी साहिल खान को सोमवार को बुलंद शहर से गिरफ्तार कर लिया। वहीं परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार कर दिया। जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय साक्षी परिवार सहित जेजे कालोनी शाहबाद डेरी कालोनी में रहती थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि साक्षी की दोस्ती साहिल खान से थी लेकिन कुछ समय से दोनों में बातचीत बंद थी। शनिवार को दोनों के बीच में झगड़ा भी हुआ था। साक्षी रविवार को सहेली नीतू के घर जा रही थी। तभी रास्ते में साहिल ने रोक लिया। पहले उसने कुछ बात की और फिर कमर से चाकू निकालकर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया
Tags
Basti News