सपा प्रत्याशी सईद अहमद ने किया नामांकन पत्र दाखिल
रूबल कमलापुरी
तीसरी बार फिर आजमाएंगे किस्मत
बभनान। नगर निकाय चुनाव में नामांकन का कार्य चल रहा है अनेक प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तो वहीं बभनान नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए एक बार फिर निवर्तमान चेयरमैन सईद अहमद ने सपा के सिंबल पर किया नामांकन। सईद अहमद लगातार दो बार नगर पंचायत बभनान से चेयरमैन चुनें जा चुके हैं। उन्होंने पहली बार निर्दल प्रत्याशी होने पर विजयी हुए और दूसरी बार कांग्रेस के टिकट पर विजयी हुए और अब तीसरी बार सपा के सिंबल से अपनी किस्मत आजमाएंगे सईद अहमद।
Tags
Breaking News