डीएम व एसपी ने जनपदवासियों को होली की शुभकामना एवं बधाई दी

 डीएम व एसपी ने जनपदवासियों को होली की शुभकामना एवं बधाई दी 

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा० नितिन बंसल व पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने जनपदवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुये उनके सुख व समृद्धि की कामना की है। जिलाधिकारी डा० नितिन बंसल ने जनपद के सभी नागरिकों से अपील करते हुये कहा है कि सभी लोग मिल जुलकर होली का पर्व सौहार्द व शांतिपूर्ण वातावरण में मनायें होली यानी रंगों का त्यौहार खुशियों का त्यौहार हैं. इसे सभी को मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाना चाहिये। कोई व्यक्ति व वर्ग ऐसा कार्य न करे जिससे किसी की धार्मिक भावना को आघात पहुँचे और कानून एवं शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हो। कीचड़ आदि किसी पर न फेके साथ ही मादक पदार्थों का सेवन भी न करें।

पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने होली त्यौहार पर जनपदवासियों को अपनी शुभकामनायें देते हुये कहा है कि होली पर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति या वर्ग शांति व्यवस्था बनाये रखने में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करेगा तो उसके साथ सख्ती से निपटा जायेगा।

जनपद के विभिन्न स्थानों पर 14, 15 व 16 मार्च को होगा रोजगार मेले का आयोजन प्रतापगढ जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि जनपद प्रतापगढ़ के विभिन्न स्थानों क्रमश: 14 मार्च को उ०प्र० कौशल विकास केन्द्र शिक्षा एवं ग्रामीण विकास मानधाता विश्वनाथगंज में, 15 मार्च को अंजना पालीटेक्निक सकरौली मादूपुर रामपुर संग्रामगढ़ एवं दिनांक 16 मार्च को वी०एन० सिंह प्राइवेट आईटीआई बाबागंज में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है जिसमें निजी क्षेत्र की कम्पनी आलोक इन्डस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा टेक्सटाइल क्षेत्र में ट्रेनी आपरेटर के पद पर रिडेक्स इन्टरप्राइजेज प्रा०लिमिटेड द्वारा कन्सल्टेंसी क्षेत्र में आईटीआई/ नॉन आईटीआई पद पर जी4एस सिक्योर सेलूशन इ०प्रा०लि० द्वारा सिक्योरिटी क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड पद पर ब्राइड फ्यूचर आगर्निक हर्बल एण्ड आयुर्वेदिक प्रा०लि० द्वारा सेल्स मार्केटिंग क्षेत्र में ब्लाक आफिसर, सेल्स आफिसर पद पर ए०आई०एम० मल्टी स्किल्स जॉब्स प्रा०लि० द्वारा लाजिस्टिक्स क्षेत्र में आपरेशन असिटेन्ट पद पर कैरियर विजर्ड तथा सेल्समैन कॉपरेशन प्रा०लि० द्वारा आई०टी०आई० / नॉन आई०टी०आई० पद पर बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। पूर्व से सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थी अपनी लॉगिन आईडी व पासवर्ड द्वारा आवेदन कर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं इच्छुक अभ्यर्थी अपनी समस्त मूल शैक्षिक योग्यताओं एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ रोजगार हेतु नियत स्थान पर पूर्वान्ह 10 बजे उपस्थित होकर प्रतिभाग कर सकते हैं।

उद्यान विभाग से कृषक सब्जी बीज नकद मूल्य पर प्राप्त करें

प्रतापगढ़। जिला उद्यान अधिकारी डा० सीमा सिंह राणा ने बताया है कि उद्यान विभाग में भिण्डी, तरोई, तरबूज, खरबूज, लोबिया, लौकी के सब्जी बीज नकद मूल्य पर उपलब्ध है, जिन कृषकों को सब्जी बीज नकद मूल्य पर प्राप्त करना है वह कार्यालय दिवस में आकर सहायक उद्यान निरीक्षक / प्रभारी राज कुमार मोबाइल नम्बर 8840121592 से प्राप्त कर सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post