रसोइयों ने जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन ,सौंपा ज्ञापन
बस्ती। सीटू से संबद्ध मिड डे मील रसोइया कर्मचारी यूनियन द्वारा 26 नवम्बर को लखनऊ में धरना देकर राज्य सरकार को सौंपे ज्ञापन पर प्रदेश सरकार द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने से आक्रोशित रसोइयों ने यूनियन के आवाहन पर उर्मिला चौधरी के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर परदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित रसोइयों के बजट में लगातार कटौती ,लंबित देयकों के भुगतान सहित 13 सूत्रीय मांग पत्र प्रशासन को सौंपा।
सीटू नेता कामरेड के के तिवारी ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा रसोइया सहित अन्य योजना श्रमिको के बजट में केंद्र व प्रदेश की सरकार लगातार कटौती कर रही है जो असहनीय है। चंद दिनों पहले आंगन वादी और आशा मर्मी भी कटौती के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके है। कटौती सहित लंबित मानदेय , पाल्य ,नवीनीकरण को समाप्त किये जाने ,चंद्रावती केस में उच्च न्यायालय के निर्णय को लागू किये जाने ,न्यूनतम वेतन दिए जाने आदि समस्याओ को सरकार को हल करना ही होगा।
यूनियन के जिला मंत्री ध्रुव चंद ने अपनी बात रखते हुए कहा कि की मांगे न पूरी होने पर आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा। प्रदर्शन को राम निरख यादव ,विशाला ,संतोष पांडेय आदि ने संबोधित किया।
आंदोलन में अनीता देवी,सुमित्रा देवी,कैलाशी देवी,पूनम देवी,सरोद देवी,जगमति देवी, विशाला,रूक्मिणी, सुरजा देवी,कुसुम, मालती देवी,आरती देवी,गिरिजा देवी, शीला देवीहरिश्चंद्र, फूल चंद्र,दुर्गावती,नेहा, संतोष,गायत्री देवी,प्रभावती देवी,बुद्धि राम ,चंद्रभान गौड़,श्याम नारायण,निर्मला देवी ,सोनी देवी सहित अन्य शामिल रहे।.
