वॉलीबॉल, खो खो, कबड्डी, क्रिकेट और दौड़ प्रतियोगितायें आयोजित
बस्ती। बुधवार को रामनगर ब्लॉक में सांसद खेल महाकुंभ के पांचवें दिन खेल प्रभारी अभिनव उपाध्याय, ब्लाक प्रमुख यशकांत सिंह, खेल संयोजक अनूप शुक्ला ने कार्यक्रम की शुरुआत किया। वॉलीबॉल, खो खो, कबड्डी, क्रिकेट, और दौड़ प्रतियोगितायें आयोजित की गई।
यह जानकारी देते हुए खेल महाकुंभ के प्रभारी अभिनव उपाध्याय ने बताया कि युवाओं में खेल के प्रति गजब का उत्साह दिख रहा है । रामनगर ब्लॉक में प्रतिभाओं की कमी नहीं है इस खेल महाकुंभ के माध्यम से सभी की प्रतिभा निखर के सामनेआएगी । वॉलीबॉल में टेढ़ीकुइया ने बेइली को हराया, असनहरा जूनियर में भोलापुर को हराया, प्रसाद जूनियर ने भानपुर जूनियर को हराया, के आई सी भानपुर नें पटेल इंटर कॉलेज करमाहिया जूनियर को हराया। क्रिकेट में कलंदर जूनियर ने नारखोरिया जूनियर को हराया , हैप्पी रामनगर नेनरखोरिया को हराया, भोलापुर ने शंकरपुर को हराया, भानपुर में मझौआलाल को पराजित किया।
सीनियर खो खो में दरियापुर जंगल और भानपुर की टीम फाइनल में पहुंची फोटो जूनियर में नरखोरिया और मझारी की टीम फाइनल में पहुंची । कबड्डी जूनियर बालिका वर्ग में मझारी और पश्चिम खैरा की टीम फाइनल में पहुंची। बालक वर्ग कबड्डी जूनियर में नकथर और भीवापार की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है। बालक कबड्डी सीनियर में के आई सी भानपुर और सावित्री विद्या विहार की टीम फाइनल में पहुंची । बालिका वर्ग कबड्डी सीनियर में संत कबीर शंकर दास, मोहम्मद नगर भुनगा देवी के आई सी भानपुर ने फाइनल में जगह बनाया। 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम स्थान नागेंद्र यादव द्वितीय स्थान अरविंद कुमार तृतीय स्थान जावेद को मिला। जूनियर वर्ग 100 मीटर दौड़ में जूनियर वर्ग बालिका में प्रथम रागिनी द्वितीय तबस्सुम तृतीय सुशीला रहीं। 100 मीटर दौड़ में बालक सीनियर वर्ग मनीष कुमार प्रथम पंकज कुमार गौतम द्वितीय मोहम्मद मुस्तफा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग सीनियर प्रथम स्थान तबस्सुम द्वितीय स्थान राजकुमारी तृतीय स्थान पर साधना गिरी रहीं। 200 मीटर दौड़ में जूनियर वर्ग बालक वर्ग में नागेंद्र यादव प्रथम स्थान, मनीष कुमार द्वितीय स्थान जावेद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर बालिका वर्ग जूनियर में नैंसी प्रथम स्थान रागिनी द्वितीय, प्रिया गौतम तृतीय ने स्थान प्राप्त किया। 220 मीटर दौड़ बालक वर्ग सीनियर प्रथम स्थान सोमनाथ सतराम द्वितीय स्थान 200 मीटर दौड़ सीनियर वर्ग बालिका में प्रथम स्थान प्रतिभा द्वितीय स्थान ज्योति तृतीय स्थान पर अनुश्री सिंह रहीं। 400 मीटर दौड़ जूनियर वर्ग बालक में नागेंद्र यादव प्रथम स्थान विजय कुमार द्वितीय स्थान विनय गिरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । 400 मीटर बालिका वर्ग जूनियर में प्रतिभा प्रथम स्थान नैंसी उपाध्याय द्वितीय स्थान सुशीलादेवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर सीनियर बालक में प्रथम स्थान मनीष कुमार द्वितीय स्थान पंकज कुमार गौतम तृतीय स्थान पर प्रियांश रहे।
400 मीटर सीनियर वर्ग बालिका में रूबी यादव प्रथम , संध्या द्वितीय और अंबिका पाठक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ जूनियर वर्ग बालक में आदित्य चौधरी प्रथम विशाल पाठक द्वितीय और किशन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ जूनियर वर्ग बालिका में हर्षिता पाठक प्रथम, तान्या पाठक द्वितीय श्रद्धा शुक्ला तृतीय रही। 800 मीटर दौड़ बालक वर्ग सीनियर वर्ग में सतराम यादव प्रथम , पवन द्वितीय एवं मनीष कुमार तीसरे स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड बालिका वर्ग सीनियर में प्रतिभा प्रथम, शिवांगी द्वितीय और अंबिका पाठक तृतीय स्थान पर रही। पंद्रह सौ मीटर दौड़ में राम सवारी का बालक वर्ग में जूनियर में प्रथम स्थान विजय यादव द्वितीय सचिन शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में जूनियर में अंशिका प्रथम नैंसी उपाध्याय द्वितीय और शिवांगी पाण्डेय तृतीय स्थान प्राप्त किया। पंद्रह सौ मीटर दौड़ सीनियर वर्ग में प्रतिभा प्रथम, सूरज कुमार वर्मा द्वितीय, अमित कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 15 सौ मीटर दौड सीनियर वर्ग बालिका में प्रतिभा प्रथम, रूबी यादव द्वितीय, अंबिका पाठक तृतीय स्थान पर रही। 3000 मीटर बालक वर्ग जूनियर में विजय यादव प्रथम स्थान विनायक गिरी द्वितीय , आदित्य चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 3000 मीटर दौड़ बालिका वर्ग जूनियर में खुशी यादव प्रथम, रूपा द्वितीय, सानिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 3000 मीटर बालक वर्ग दौड़ सीनियर में सत्यराम प्रथम, रमेश चंद्र यादव द्वितीय, पवन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग 3000 मीटर दौड़ में सीनियर वर्ग में प्रतिभा प्रथम, अर्चना द्वितीय स्थान रूबी यादव तृतीय स्थान पर रहीं।
खेल संयोजक अनूप शुक्ला ने कहा कि रामनगर ब्लाक के सभी प्रतिभागी खिलाड़ी बढ़-चढ़कर इसमें खेल महाकुंभ में प्रतिभाग कर रहे हैं । इस अवसर पर बंटू तिवारी, अनंत सिंह, सौम्या सिंह, जूनियर अभियंता स्वास्थ विभाग से डाक्टर कलीम, डाक्टर पल्ल्वी चौधरी, अनुज प्रताप सिंह विवेक यादव, रेनू शुक्ला, सुनीता दुबे , नरेंद्र प्रताप भारती, रमाशंकर, मेराज आलम अंसारी, अरविंद जायसवाल, दिनेश चौरसिया, उधम सिंह, बबलु शंकर, सुरेंद्रनाथ पाठक सहित अन्य सहयोगी गण उपस्थित रहे।
