पुण्य तिथि पर संत गाडगे को किया नमन्

 पुण्य तिथि पर संत गाडगे को किया नमन्

बस्ती । मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता के संयोजन में महान संत स्वच्छता और शिक्षा का संदेश देने वाले संत गाडगे को उनके 66 वीं पुण्य तिथि पर याद किया गया। कटरा पानी टंकी के निकट स्थित संत गाडगे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके जीवन वृत्त पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला।


भाजपा नेता सुनील गुप्ता़ ने कहा कि समाज सुधारक और स्वच्छता के प्रतीक होने के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में अपना बढ़ावा देने वाले संत गाडगे बाबा के इस देश में दिए योगदान को हम भूल नहीं सकते। उन्होंने समाज में जो जाग्रति लाकर दी वह हम सबके लिए आज भी अदभुत है और समाज को उनके बताए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए।

भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र गौड ने कहा कि संत गाडगे ने समाज सुधार में अनूठी पहल को आगे बढ़ाते हुए शिक्षा और स्वच्छता को लेकर अनेक कार्य किए। आज हमें उनके विचारों के आधार पर समाज में जाग्रति फैलाने की आवश्यकता है। अरूण भारती ने संत गाडगे के संघर्ष और लक्ष्य पर प्रकाश डाला।

पुण्य तिथि पर संत गाडगे को नमन् करने वालों में मुख्य रूप से अजय कुमार श्रीवास्तव, सतीश सोनकर, विकास बरनवाल, ओम प्रकाश ठाकुर, संदीप कन्नौजिया, अमीरचन्द गुप्ता, नन्दलाल कन्नौजिया, उमेश कुमार प्रजापति, रविन्द्र कुमार पासवान, सन्तोष निषाद आदि शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post