अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन के साथ टैबलेट का वितरण

 अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन के साथ टैबलेट का वितरण

माता-पिता के सपनों को साकार करें बच्चे- महेश शुक्ल

वास्तविक शिक्षा हमें विद्यालय से ही मिलती है- अजय सिंह

बस्ती। सोमवार को हर्रैया कस्बे के अन्तर्गत स्थित हाजी मोहम्मद अमीन इण्टर कॉलेज के प्रांगण में अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन व डी फार्मा के छात्रों का टैबलेट वितरण कार्यक्रम केन्द्रीय विद्यालय के पूर्व प्राचार्य व संस्था के अध्यक्ष एमडी ओझा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। लैब का उद्घाटन व डी फार्मा के 66 छात्रों को टैबलेट वितरण स्थानीय विधायक अजय सिंह व भाजपा के जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल के द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण, बैज अलंकरण, स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने बच्चों से कहा कि आप सब अपने माता-पिता के सपनो को साकार करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दीजिए। विधायक अजय सिंह ने कहा कि वास्तविक शिक्षा हमें विद्यालय से ही मिलती है और वास्तविक शिक्षा देने वाला हमारा गुरु होता है। उन्होंने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण व सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलायी। सेवानिवृत्त शिक्षक हरिनाथ पाण्डेय ने कहा कि सरकार की इस तरह की योजना बच्चों के लिए बहुत उपयोगी है। राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि यह लैब निश्चित रूप से बच्चों के भविष्य के लिए लाभदायक है।

 विद्यालय के निदेशक मो. शहजाद और दिवाकर रंजन ओझा ने बताया कि यह लैब भारत सरकार की संस्था नीति आयोग द्वारा प्रदान किया गया है। यह पूर्वांचल की पहली अल्पसंख्यक संस्था है जिसको यह लैब मिला है। लैब के संचालक इं. आशीष गुप्ता ने बताया कि इस लैब के माध्यम से ड्रोन, रोबो कार, स्मार्ट डस्टबिन, थ्रीडी प्रिंटर द्वारा आकृति निर्माण, रडार सिस्टम और स्मार्ट ब्लाईंड स्टिक आदि बनाई गई हैं। इसका उद्देश्य बच्चों में नवाचार को बढ़ाकर भविष्य में रोजगार से जोड़ना है। प्रबन्धक अब्दुल रब ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन विवेक कान्त पाण्डेय व के एन वर्मा ने किया।

  इस दौरान सत्येन्द्र प्रताप सिंह, अंगद वर्मा, प्रेम शंकर ओझा, राम चरण चौधरी, आलम चौधरी, मानस भूषण राम त्रिपाठी, सुधांशु, राजा पाण्डेय, अर्जुन सिंह, रवीस कुमार, सूबेदार पाण्डेय, नन्दलाल गुप्ता, अनुज गुप्ता, रामसागर, राम मणि शुक्ल, शमशाद, मो. नईम, फैयाज अहमद आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post