सी.डी.ओ. ने किया सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन
पहले दिन 1260 खिलाडी बने खेल महाकुंभ का हिस्सा
बस्ती। शनिवार को रामनगर ब्लॉक में सांसद खेल महाकुंभ का भानपुर किसान इंटर कॉलेज में भव्य शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी राजेश प्रजापति, ब्लाक प्रमुख यशकांत सिंह, ब्लॉक प्रभारी अभिनव उपाध्याय, ब्लॉक संयोजक अनूप शुक्ला, खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर नीरज सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। पहले दिन 1260 बच्चों ने इस खेल महाकुंभ में प्रतिभाग किया ।
सी.डीओ. राजेश प्रजापति ने कहा कि खेल महाकुंभ पूरे जनपद के सभी ब्लॉकों में आयोजित हो रहा है । इस खेल में अब तक 200000 से अधिक खिलाड़ियों का पंजीकरण हो चुका है । ब्लाक प्रमुख यशकांत सिंह ने कहा कि रामनगर ब्लॉक मेैंं बड़ी संख्या में खिलाड़ियों की प्रतिभा इस कार्यक्रम के माध्यम से निखरेगी। ब्लॉक प्रभारी अभिनव उपाध्याय ने कहा कि सांसद हरीश द्विवेदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से यह कार्यक्रम जनपद के समस्त ब्लॉकों में आयोजित करा रहे हैं । उनका लक्ष्य है की जनपद के किसी भी ग्रामीण अंचलों में कोई भी प्रतिभावान खिलाड़ी इस कार्यक्रम के माध्यम से अछूता न रह जाए । ‘खेलेगा बस्ती तभी बढ़ेगा बस्ती’ । खेल महाकुंभ के संयोजक अनूप शुक्ला ने कहा हमारे समिति के सभी सदस्यो ने विगत 21 नवंबर से सभी गांव में रजिस्ट्रेशन पूर्ण करा कर अधिक से अधिक प्रतिभागी खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कराया है। सभी खिलाड़ी जिनको प्रतिभाग करना था उन्हें सूचित करते हुए सूची तैयार की गई है । 10 से 16 दिसंबर तक चलने वाले सांसद खेल महाकुंभ में समिति फोन के माध्यम से खिलाड़ियों को अवगत कराएगी ।
इस अवसर पर सहसंयोजक आकाश श्रीवास्तव, जूनियर अभियंता सौम्या सिंह, एडीओ विजय, आफताब आलम, अनंत सिंह, मुकेश त्रिपाठी, दिनेश, जय राम चौधरी, महावीर पाण्डेय, बंटू तिवारी, जिलाजीत चौधरी, प्रशांत सिंह, रमेश चंद्र गुप्ता, राजपति, दिलीप कुमार द्विवेदी, प्रमोद कुमार पाण्डेय, अनुराग सिंह, अरविंद जायसवाल, दिनेश, सुरेंद्र नाथ पाठक, धर्मेंद्र चौहान, बबलू, शंकर बरई, गौतम कुमार, सुनील वर्मा, स्वास्थ्य विभाग सीएचसी भानपुर से डॉक्टर मोहम्मद कलीम अनुज प्रताप सिंह सुनीता देवी रेनू शुक्ला आयुष पांडे दुर्गेश यादव समीक्षा मिश्रा, खेल प्रशिक्षक एवं संचालन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
.jpg)