Kanpur News: डीएम का फर्जी अकाउंट बना मांगे रुपये

डीएम का फर्जी अकाउंट बना मांगे रुपये

कानपुर।  साइबर अपराधियों के हमले तेज हो गए हैं। यह आमजन के साथ ही आइएएस और आइपीएस अधिकारियों के अकाउंट में निशाना लगा रहे हैं। उनके नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को लूटने की कोशिश की जा रही है। 




ताजा मामला जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और केस्को एमडी सैमुअल पाल एन से जुड़ा हुआ है। हैकरों ने दोनों अधिकारियों के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर रुपये मांगने का मैसेज स्टाफकर्मियों को प्रेषित कर दिया। मैसेज मिलते ही कलेक्ट्रेट और केस्को मुख्यालय में खलबली मची हुई है। मामले की जानकारी कमिश्नरेट पुलिस को दी गई है, जिस पर कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम सक्रिय हो गई है। दोनों ही अधिकारियों के नाम से अकाउंट अलग अलग नंबरों से बनाए जाने का पता चला है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।


50 हजार से पांच लाख की रकम मांगी हैकरों ने कलेक्ट्रेट और केस्को मुख्यालय के स्टाफ व अन्य अधिकारियों को फर्जी अकाउंट से मैसेज कर दिया। इसमें 50 हजार से पांच लाख रुपये तक की रकम मांगी गई। कई स्टाफकर्मियों ने तुरंत पीए को काल कर मैसेज की जानकारी दी, जिस पर घटना का पता चला। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह अभी एक माह पहले ही शहर आए हैं। उनका व्यक्तिगत नंबर सभी के पास नहीं हैं, जबकि केस्को एमडी के नंबर कई स्टाफकर्मियों के पास पहले से ही था। उन्हें मामला संदिग्ध लगा और पीए को सूचित किया। यह मैसेज एसीएम सात, एसडीएम सदर समेत अन्य अधिकारियों के पास आए, जबकि केस्को में कुछ सुपरिटेंडेंट इंजीनियर और एक्सईएन को भेजा गया।

डीएम सरव की फोटो लगाकर कई अधिकारियों को वाट्सएप मैसेज किए गए हैं। इसमें उनसे रुपयों की मांग हुई है। नंबर श्रीलंका का बताया जा रहा था। पुलिस जांच कर रही है।

रणधीर सिंह (डीएम के पीए)

Post a Comment

Previous Post Next Post