विधायक अजय सिंह ने सदन में उठाई बस्ती का नाम वशिष्ठ नगर करने की मांग
विधायक अजय सिंह ने सदन में की विभिन्न मांग
बस्ती। हरैया विधायक अजय सिंह ने सदन में बस्ती का नाम वशिष्ठ नगर करने, बस्ती में हिंदी विश्वविद्यालय खोलने, संस्कृत विश्वविद्यालय खोलने और हरैया में दो तहसील करने की मांग मंगलवार को सदन में उठाई। राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए बजट की सराहना करते हुए विधायक ने सदन में कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने वाला है।
बस्ती का नाम वशिष्ठ नगर रखने की मांग
बस्ती जनपद का नाम वशिष्ठ नगर रखने की मांग करते हुए कहा कि भगवान राम से लेकर विभिन्न महापुरुषों की पहचान जिस बस्ती से है वह बस्ती स्वयं पहचान को मोहताज है इसलिए बस्ती जिले का नाम वशिष्ठ नगर रखा जाए। महापुरुषों के नाम पर विभिन्न जनपदों का नाम बदला गया है। इसी तर्ज पर बस्ती का नाम भी वशिष्ठ नगर रखा जाए जिससे 155 साल पुराने जिले को पहचान मिल सके।
हिंदी विश्वविद्यालय और संस्कृत विश्वविद्यालय की मांग
विधायक ने राज्य सरकार से मांग किया कि पूरी दुनिया में प्रसिद्ध आचार्य रामचंद्र शुक्ल के नाम पर बस्ती में हिंदी विश्वविद्यालय खोला जाए। भगवान राम के जन्म के लिए यज्ञ कराने वाले श्रृंगीऋषि के नाम पर संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग किया।
हरैया में दो तहसील बनाने की मांग
विधायक ने सदन में कहा कि हरैया हिंदुस्तान ही नहीं एशिया की सबसे बड़ी तहसील है जिसमें 1529 राजस्व गांव जिसकी व्यवस्था चलाना बड़ा जटिल है इसलिए सरकार से मांग किया कि हरैया में दो तहसील बना दी जाए जिससे व्यवस्था सकुशल चल सके।
निष्कर्ष
विधायक अजय सिंह ने सदन में बस्ती के विकास के लिए विभिन्न मांग उठाई हैं। उम्मीद है कि सरकार इन मांगों पर गौर करेगी और बस्ती के विकास के लिए आवश्यक कदम उठाएगी।
Tags
Basti News