Basti News: बाबा साहब डा. भीमराव राव अम्बेडकर जयन्ती के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिया संदेश..

 बाबा साहब डा. भीमराव राव अम्बेडकर जयन्ती के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिया संदेश

बस्ती । बाबा साहब डा. भीमराव राव अम्बेडकर जयन्ती के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है। साऊंघाट विकास खण्ड क्षेत्र के पकरी नासिर और नरियांव में भीम पाठशाला समिति द्वारा मूल चन्द आजाद और रामशंकर आजाद के नेतृत्व में बाबा साहब पर केन्द्रित संगोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 



वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन संघर्ष और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कहा कि बाबा साहब ने शिक्षित बनो, संघर्ष करो का जो नारा दिया था वह तभी सफल होगा जब लोग खूब पढ लिखकर योग्य बनेंगे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में मिशन गायक रवि राज बौद्ध, प्रीती बौद्ध, मालती राव अम्बेडकर और साथियों ने बाबा साहब पर केन्द्रित गीत प्रस्तुत कर वातावरण में उल्लास भर दिया। गीतों में बाबा साहब के योगदान की चर्चा थी।

मुख्य रूप से मंगलराव, आकाश आर्य, प्रवीन राना, सोनू सिंह गौतम, रानी बौद्ध, सरिता भारती, अर्चना सिंह अम्बेडकर, अजय सिंह गौतम, विनय अम्बेडकर, दीपक, विक्रम एडवोकेट के साथ ही हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post