आजमगढ़ 20 जून-- जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने आज जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया

आजमगढ़ न्यूज़ -जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण


जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने आज जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया




आजमगढ़ 20 जून-- जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने आज जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने भीषण गर्मी के दृष्टिगत प्रत्येक वार्डों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने जिला अस्पताल के एसआईसी को सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने का निर्देश दिया। उन्होने बताया कि काफी स्थानों पर कूलर, पंखा एवं पेयजल की व्यवस्था है तथा साफ-सफाई व्यवस्था को और दुरूस्त करने हेतु एसआईसी को निर्देशित किया गया। उन्होने बताया कि गर्मी के दृष्टिगत कूलर की पर्याप्त व्यवस्था है। 

जिलाधिकारी ने बिजली की समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों से समन्वय करके समस्या का समाधान करने हेतु निर्देशित किया। इसी के साथ ही उन्होने अस्पताल में भर्ती मरीजों की प्रापर जांच एवं देखभाल हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने अस्पताल में पर्याप्त दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। 
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी, जिला अस्पताल के एसआईसी सहित संबंधित अधिकारी एवं जिला अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post