मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजनान्तर्गत उथले नलकूप योजना में
बस्ती। वर्ष 2022-23 में जनपद में मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजनान्तर्गत उथले नलकूप योजना में विभागीय अनुदान व्यवस्था अन्तर्गत विद्युत/डीजल पम्पसेट उपलब्ध कराया जायेंगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि कृषक अपनी इच्छानुसार व साईट की परिस्थिति के अनुसार आवश्यक भ्ण्च्ण् के प्ण्ैण्प्ण् मार्क विद्युत/डीजल पम्पसेट क्रय करने के लिए स्वतंत्र है, जिसमें विद्युत पम्पसेट की क्षमता न्यूनतम 03 भ्ण्च्ण् तथा डीजल पम्पसेट की क्षमता न्यूनतम 05 भ्ण्च्ण् व अधिकतम 10 भ्ण्च्ण् ही अनुमन्य होगी।
उन्होने बताया कि प्ण्ैण्प्ण् मार्क के अधिकृत विक्रेता/डीलर का जनपद में पंजीकरण किये जाने हेतु सील्ड लिफाफे में स्वयं अथवा पंजीकृत डाक से आवेदन दिनांक 09 जनवरी 2023 को सायं 03.30 बजे तक अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई खण्ड, बस्ती के कार्यालय में आमंत्रित कर सकते है, जिन्हें दिनांक 10 जनवरी 2023 को अपरान्ह 02.00 बजे उपस्थित अधिकृत विक्रेता/डीलर प्रतिनिधियों के समक्ष खोला जायेगा।
उन्होने बताया कि अधिकृत विक्रेता/डीलर द्वारा विद्युत/डीजल पम्पसेट उपलब्ध कराये जाने के नियम एवं शर्तों का विवरण अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई खण्ड, बस्ती के कार्यालय से दिनांक 26 दिसम्बर 2022 से दिनांक 09 जनवरी 2023 तक किसी भी कार्यदिवस में रू0 354.00 (तीन सौ चौवन रूपये मात्र) जमा करके प्राप्त किया जा सकता है। अधिकृत विक्रेता/डीलर हेतु रू0 50000.00 (पचास हजार रूपये मात्र) की जमानत राशि किसी राष्ट्रीयकृत बैंक से अथवा एन०एस०सी० के रूप में, जो अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई खण्ड बस्ती के पद नाम से बंधक हो, संलग्न करना अनिवार्य है।
उन्होने बताया कि पंजीकरण हेतु प्राप्त प्रस्तावों में से किसी एक या समस्त प्रस्तावों को बिना कारण बताये निरस्त करने का अधिकार है। प्रस्ताव के साथ संलग्न अभिलेखों/प्रपत्रों/विवरणों का मिलान दिनांक 09 जनवरी 2023 को खण्डीय कार्यालय में किया जायेगा। संबंधित अधिकृत विक्रेता/डीलर द्वारा पम्पसेट एवं अन्य प्रपत्र में जो सूचना संलग्न की जायेगी, उसका सत्यापन करने के उपरान्त ही पंजीकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। कार्य आदेश का पालन न करने एवं अनावश्यक विलम्ब करने अथवा कार्य असंतोषजनक पाये जाने पर अधिकृत विक्रेता/डीलर का पंजीकरण निरस्त करते हुए जमानत राशि जब्त कर ली जायेगी।