वार्षिक स्पोर्ट डे के आयोजन पर खेल कर आनन्दित हुए बच्चे

 वार्षिक स्पोर्ट डे के आयोजन पर खेल कर आनन्दित हुए बच्चे

बस्ती। बच्चों को अपने पापा - मम्मी का साथ और उनके साथ खेलने का अवसर मिला तो वह खुश हो गए।  बच्चों ने खूब मस्ती की  उनकी खुशियां देखते बन रही थी। 


नन्हे मुन्ने बच्चे भी खुश और उनके पैरेंट्स भी खुश इन, खुशियों का साक्षी बना किड्जी प्री स्कूल , स्कूल की ओर से वार्षिक स्पोर्ट डे के आयोजन में पापा - मम्मी के साथ बच्चों की मस्ती देखने लायक बन रही थी । स्पोर्ट डे मनाए जाने का उद्देश्य स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को शरीरिक खेलों के महत्व से परिचित कराना और उस से स्वस्थ रहने की सीख हासिल करना रहा । स्कूली वातावरण से अलग परिवार के साथ खेलकूद का माहौल मिला तो बच्चे भी उनका सान्निध्य पाकर खुशी से झूम उठे। उनकी हंसी और खिलखिलाता चेहरा देखकर पैरेंट्स भी खुश हो उठे । ऐसा लगा कि उनकी पुरानी यादें लौट आयीं , जब वो अपने स्कूल में खेला करते थे । किड्ज़ी के निदेशक अनुराग पांडेय ने बताया कि हमारा थीम मोबाइल से डिस्कॉनक्ट होके शरीरिक खेलों से कनेक्ट करना है । प्री स्कूल के बच्चों को मोबाइल गमेस् और सोशल मीडिया से दूर करके खेलों का महत्व बताने के लिए इस तरह के आयोजन किए गए ताकि बच्चे शरीरिक खेलों का महत्व समझ सके और अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें । आज की आधुनिक समय के दौर में जिस तरह बच्चे घर के अंदर बन्द होते जा रहे हैं उसके लिए किड्ज़ी का यह प्रयास निश्चित रूप से उन्हें बाहर के खेलों से जोड़ने की कड़ी बनेगा । बच्चे शरीरिक खेलों को बोझ नहीं बल्कि अपने भविष्य निर्माण और शिक्षा के सूत्र के बीच की कड़ी के रूप में महसूस करेंगे । काउंसलर श्रुति पांडे ने कहा कि किड्ज़ी समय-समय पर बच्चों और उनके पेरेंट्स के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है ताकि शिक्षा के साथ बच्चों को अपने स्वास्थ को भी समझने और उनके बीच खुशियां साझा करने का अवसर मिलता रहे । कार्यक्रम को सार्थक बनाने में शिखा, अंजली, शिवाली, मानवी, साक्षी, वर्तिका एवं बच्चों सहित प्रेम शंकर ओझा, लक्ष्मी पाण्डेय आदि पेरेंट्स की भूमिका सराहनीय रही ।

Post a Comment

Previous Post Next Post