भाजपा नेत्री रंजना ने उठाया रूधौली नगर पंचायत के भ्रष्टाचार का मुद्दा

 भाजपा नेत्री रंजना ने उठाया रूधौली नगर पंचायत के भ्रष्टाचार का मुद्दा

बस्ती । पिछले 5 वर्षो में नगर पंचायत रूधौली द्वारा जन समस्याओं के निस्तारण की दिशा में कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया, नगर पंचायत कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया और नागरिकों को कोई प्राथमिकता नहीं दी गई। यह आरोप लगाते हुये भाजपा नेत्री रंजना सिंह ने कहा कि गैर भाजपाई चेयरमैंन होने के कारण नागरिक सामान्य सुविधाओं से भी वंचित रहे।


रंजना सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा नगर पंचायतों के विकास के लिये अनेक योजनायें और संसाधन उपलब्ध कराये गये किन्तु उनका प्राथमिकता से क्रियान्वयन नहीं कराया गया। कहा कि जनहित के सवालों को लेकर उनका संघर्ष जारी रहेगा और यदि पार्टी ने मौका दिया तो वे चुनाव मैंदान में उतरने को तैयार है। कहा कि क्षेत्र के जनता की जरूरतों को कोई महिला ही समझ सकती है। रंजना सिंह ने कहा कि क्षेत्र में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया गया। ऐसी भी शिकायतें मिली है कि आवास आवंटन में भी मनमानी की गई। सड़क, नालियों के निर्माण में गुणवत्ता का पालन नहीं किया गया। पार्टी इन मुद्दों को प्रमुखता से उठायेगी। 


Post a Comment

Previous Post Next Post