नगर पालिका के 6 वार्डों को नियमानुसार अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित करने की मांग
सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने डीएम को लिखा पत्र
बस्ती । समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष एवं बस्ती बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने जिलाधिकारी को पत्र देकर नगर पालिका परिषद बस्ती में वार्डो के अनुसूचित जाति के आरक्षण में अनियमितता दूर करने का आग्रह किया है।
पत्र में विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा है कि नगर पालिका परिषद बस्ती में अनुसूचित जाति का आरक्षण 21 प्रतिशत होता है जिसके सापेक्ष 6 वार्डों को नियमानुसार अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित होना चाहिये किन्तु वर्तमान में केवल तीन वार्डों को आरक्षित किया गया है। आरक्षण प्रक्रिया में निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया गया है। उन्होने मांग किया कि इस प्रकरण में शीघ्र जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई कराते हुये आरक्षण प्रक्रिया का नियमानुसार पालन कराते हुये आरक्षण सूची को सही ढंग से जारी कराया जाय।
समाजवादी पार्टी के निवर्तमान कोषाध्यक्ष अरविन्द सोनकर ने कहा कि पिछले चुनाव में नगर पालिका परिषद बस्ती में अनुसूचित जाति के लिये 4 वार्डों का आरक्षण था इसे किस आधार पर घटाकर तीन कर दिया गया इसकी जांच होनी चाहिये। उन्होने मांग किया कि नियमानुसार नगर पालिका परिषद बस्ती में 6 वार्ड आरक्षित किया जाय।