बस्ती पुलिस का सरहनीय कार्य 12 वर्षों से लापता व्यक्ति को मिलाया परिवार से
बस्ती। जिले पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से भटकता मिला जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम कृष्णा पुत्र रामदेव निवासी नगर पंचायत सोनौली वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर थाना सोनौली जिला महाराजगंज उम्र करीब 32 वर्ष बताया जिसके आधार पर उक्त व्यक्ति के परिजन से संपर्क किया गया तो ज्ञात हुआ की उक्त व्यक्ति पिछले 12 वर्षों से गायब थे परिजन ढूंढते ढूंढते थक हार गए थे तथा मिलने की उम्मीद खो चुके थे। जैसे ही उपरोक्त व्यक्ति के मिलने की सूचना परिजन को मिली वह खुशी से फूले नहीं समा रहे थे तथा परिजन को थाने बुला कर नियमानुसार सकुशल उक्त व्यक्ति की बहन गूंजा देवी पत्नी राजकुमार, पूनम पत्नी अरविंद, रूबी कुमारी पुत्री स्व0 रामदेव एवं चचेरे भाई रामअचल की सुपुर्दगी में दिया गया। परिजन गुमशुदा व्यक्ति को पाकर बस्ती पुलिस को सहृदय धन्यवाद व्यक्त किया तथा बस्ती पुलिस की आम जन में भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है ।