राजीव दीक्षित कैरियर इंस्टिीट्îूट के 5 छात्रों को मिली सफलता

राजीव दीक्षित कैरियर इंस्टिीट्îूट के 5 छात्रों को मिली सफलता

बस्ती । नीट परीक्षा के घोषित परिणामों में जनपद के हर्रैया कस्बे में संचालित राजीव दीक्षित कैरियर इंस्टिीट्îूट के 5 छात्रों ने एमबीबीएस में रैंकिंग ला कर अपना दबदबा कायम किया है। इंस्टिीट्îूट के प्रबंध निदेशक डॉ. दीनानाथ पटेल ने बताया कि बच्चों को समय प्रबंधन के साथ- साथ योग्य अनुभवी शिक्षकों से शिक्षा दिलाया जाता है जिसका परिणाम सुखद रहा। डॉक्टर पटेल ने कहा कि बेहद कम संसाधन और हरैया जैसे पिछड़े क्षेत्र में बच्चों को कोचिंग देकर उन्हें नीट जैसी परीक्षा में सफलता दिलाना बहुत मुश्किल काम था लेकिन सबके सहयोग से अब प्रत्येक वर्ष राजीव दीक्षित इंस्टिीट्îूट के छात्र नीट की परीक्षा में अपना परचम लहराते हैं इस वर्ष 5 छात्रों ने परचम लहराया है। इनमें प्रगति त्रिपाठी 652/720छपिया शुक्ल, संदीप वर्मा 645/720 गोनहा, आशीष कुमार वर्मा 626/720 जिवधरपुर, जयनारायण भारती 528/720 तमुकहीराज कुशीनगर, विवेक कुमार 251/720 सोहगी बरवा जनपद महराजगंज शामिल है। नीट के सफल अभ्यर्थियों को मिठाई खिलाकर उनका हौसला बढाया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post