Basti News: नीट परीक्षा में बस्ती के बच्चों ने बजाया डंका

 नीट परीक्षा में बस्ती के बच्चों ने बजाया डंका

- विनय कुमार चौधरी ने नीट परीक्षा में 645 अंक हासिल कर लिखी सफलता की कहानी

बस्ती: बस्ती जिले के मेधावी होने नीट परीक्षा में अपनी सफलता का डंका बजाया है। विनय कुमार चौधरी ने नीट परीक्षा में 645 अंक हासिल कर सफलता हासिल कर अपना नाम रोशन किया है। नीट का रिजल्ट जारी होने के बाद मेधावियों को बधाई देने वाले लोगों का ताता लगा हुआ है। 


     बस्ती जिले के महसो के पास गरवाह गांव निवासी मुनीराम के बेटे विनय कुमार चौधरी ने नीट परीक्षा में 645/720 अंक लाकर अपना नाम रोशन किया है। विनय कुमार चौधरी ने हाई स्कूल इंटरमीडिएट की शिक्षा बस्ती यूनिक साइंस एकेडमी में लिया है। इंटरमीडिएट की परीक्षा के बाद से ही नेट परीक्षा की तैयारी करने में जुट गए। बीती रात जारी नीट परीक्षा के परिणाम में विनय कुमार चौधरी ने 645 अंक लाकर अपनी प्रतिभा को दिखा कर सावित कर दिया है। मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। विनय कुमार चौधरी ने कहा सभी छात्रों को अपने लक्ष्य का निर्धारण जरूर करना चाहिए और अपने लक्ष्य को पाने के लिए कठिन से कठिन परिश्रम करने की जरूरत है। कठिन परिश्रम से ही लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

     विनय कुमार चौधरी के इस सफलता पर यूनिक साइंस एकेडमी के डायरेक्टर संतोष श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र ने बधाई देते हुए कहा हमारे विद्यालय की मेधावी छात्र लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं में अपने परचम को लहरा कर विद्यालय के साथ अपने माता पिता का नाम रोशन कर रहे हैं। वही विनय कुमार चौधरी ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता एवं गुरुजनों को दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post